ETV Bharat / state

Gopalganj News : पैसे के विवाद में बेटे ने की मां की जान लेने की कोशिश, पत्नी और साला ने दिया साथ - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में एक बेटे ने पैसे के विवाद के कारण अपनी मांग की जान का दुश्मन बन गया. आरोपी बेटे ने अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर मांग की जान लेने की कोशिश की. गंभीर हालत में पीड़ित मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 11:06 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटा बहू समेत तीन लोगों ने मिलकर एक 45 वर्षीय महिला को जान से मारने की कोशिश की. इससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई. गंभीर अवस्था में उसे तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : महज पैसों की खातिर सनकी बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला

ठेला पर भूजा बेचता है पति: दरअसल, घटना के संदर्भ में महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी 27 नवंबर 2022 को की थी. 10 लाख रुपए कर्ज लेकर बेटे की शादी की और घर बनवाई. पति ठेला पर भूंजा बेच कर परिवार चलाते हैं, लेकिन बेटा कुछ नहीं देता है. महिला ने बताया कि उसका बेटा दुबई में काम करता है. शादी के पहले घर में पैसा देता था, लेकिन शादी के बाद सारा कमाई ससुराल वालों को देता है, लेकिन हम लोगों को नहीं देता है. मांगने पर मारपीट और विवाद करता है.

"बेटा के ससुर और साला हमेशा मारपीट और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. आज भी अपने बेटा से कहा की कर्ज के पैसे सभी लोग मिलकर भर दे, लेकिन बेटा नहीं सुना और झगड़ा करने लगा. इसी बीच बेटा और बहु ने हाथ पैर पकड़ लिए और जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद बेटे के साला ने जबरन कुछ पिला दिया. इसके बाद बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई को फोन कर बताया कि मां ने खुदकुशी की कोशिश की है."- पीड़िता

पीड़िता ने दर्ज कराया बयान : पीड़िता ने बताया कि छोटा बेटा घर पहुंचा और अपने मां को उठाकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज डॉक्टर की देख रेख में चल रहा है. वहीं सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि "महिला ने अपने बेटा, बहु और बेटा के साला पर जान मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महिला का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है".

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटा बहू समेत तीन लोगों ने मिलकर एक 45 वर्षीय महिला को जान से मारने की कोशिश की. इससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई. गंभीर अवस्था में उसे तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : महज पैसों की खातिर सनकी बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला

ठेला पर भूजा बेचता है पति: दरअसल, घटना के संदर्भ में महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी 27 नवंबर 2022 को की थी. 10 लाख रुपए कर्ज लेकर बेटे की शादी की और घर बनवाई. पति ठेला पर भूंजा बेच कर परिवार चलाते हैं, लेकिन बेटा कुछ नहीं देता है. महिला ने बताया कि उसका बेटा दुबई में काम करता है. शादी के पहले घर में पैसा देता था, लेकिन शादी के बाद सारा कमाई ससुराल वालों को देता है, लेकिन हम लोगों को नहीं देता है. मांगने पर मारपीट और विवाद करता है.

"बेटा के ससुर और साला हमेशा मारपीट और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. आज भी अपने बेटा से कहा की कर्ज के पैसे सभी लोग मिलकर भर दे, लेकिन बेटा नहीं सुना और झगड़ा करने लगा. इसी बीच बेटा और बहु ने हाथ पैर पकड़ लिए और जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद बेटे के साला ने जबरन कुछ पिला दिया. इसके बाद बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई को फोन कर बताया कि मां ने खुदकुशी की कोशिश की है."- पीड़िता

पीड़िता ने दर्ज कराया बयान : पीड़िता ने बताया कि छोटा बेटा घर पहुंचा और अपने मां को उठाकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज डॉक्टर की देख रेख में चल रहा है. वहीं सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि "महिला ने अपने बेटा, बहु और बेटा के साला पर जान मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महिला का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.