गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से जमीन विवाद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिलों से आए दिन जमीन को लेकर मारपीट की घटना सामने आ रही है. अभी कुछ दिन पहले ही नालंदा में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया गया था. वहीं, ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई गई. इस मारपीट में 7 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई है.
घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कटेया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
दो माह से चल रहा था विवाद: मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी 65 वर्षीय बिजली तुरहा के रूप में की गई. वहीं, घटना के संदर्भ में मृतक के बेटा ने बताया कि दो माह से जमीन को लेकर घुघरीसाह के परिवार के साथ विवाद चल था था. गुरूवार को बिजली साह खेत पटवन के लिए गए थे. जहां आरोपियों ने उनपर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस मारपीट में वह बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई. जिसमें करीब सात लोग जख्मी हो गए.
इलाज के दौरान मौत: बता दें कि फिलहाल जख्मियों को इलाज के लिए कटेया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर कर दिया है. गोपालगंज पहुंचे जख्मियों में से बिजली साह की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया था. लेकिन गोरखपुर में बिजली साह की इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे कटेया थाना प्रभारी आगे की कार्रवाई में जुट गए है.
"मारपीट की घटना के बारे में सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी व्यक्ति से पूछताछ किया है. जमीनी मामले को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि मामले में आरोपी घुघरी साह और नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." - छोटन कुमार, कटेया थाना प्रभारी
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल