ETV Bharat / state

Murder In Gopalganj: चाकू से गला काटकर किन्नर की हत्या, कोलकाता की रहने वाली थी मृतक

गोपालगंज में किन्नर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक कोलकाता की रहने वाली थी. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

गोपालगंज में चाकू से गला काटकर किन्नर की हत्या
गोपालगंज में चाकू से गला काटकर किन्नर की हत्या
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:30 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चाकू से गला काटकर किन्नर की हत्या कर दी गई. घटना जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्रबतरहां गांव की है. जहां बुधवार को चाकू से गला काटकर किन्नर को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News: पति ने किन्नर से की शादी तो प्रेग्नेंट बीवी ने खाया जहर

कोलकाता की रहने वाली थी मृतक: मृतक किन्नर की पहचान कोलकाता की रहने वाली प्रिया किन्नर के तौर पर हुई है. वह भाड़े के मकान में रहकर अपने आर्केस्ट्रा का संचालन करती थी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस घटना से स्थानीय किन्नरों में आक्रोश है.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

"अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस संबंध मे एफएसएल टीम को सूचित किया गया है. जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. पुलिस छानबीन में जुटी है, जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार होंगे"- अनुराग कुमार, एसडीपीओ, हथुआ

एसपी ने जांच टीम का किया गठन: गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. कांड के खुलासे को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें मीरगंज इंस्पेक्टर ललन कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, श्रीपुर ओपी प्रभारी आशोक कुमार और डीआईयू की टीम को शामिल किया गया है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चाकू से गला काटकर किन्नर की हत्या कर दी गई. घटना जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्रबतरहां गांव की है. जहां बुधवार को चाकू से गला काटकर किन्नर को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News: पति ने किन्नर से की शादी तो प्रेग्नेंट बीवी ने खाया जहर

कोलकाता की रहने वाली थी मृतक: मृतक किन्नर की पहचान कोलकाता की रहने वाली प्रिया किन्नर के तौर पर हुई है. वह भाड़े के मकान में रहकर अपने आर्केस्ट्रा का संचालन करती थी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस घटना से स्थानीय किन्नरों में आक्रोश है.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

"अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस संबंध मे एफएसएल टीम को सूचित किया गया है. जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. पुलिस छानबीन में जुटी है, जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार होंगे"- अनुराग कुमार, एसडीपीओ, हथुआ

एसपी ने जांच टीम का किया गठन: गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. कांड के खुलासे को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें मीरगंज इंस्पेक्टर ललन कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, श्रीपुर ओपी प्रभारी आशोक कुमार और डीआईयू की टीम को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.