गोपालगंज: बिहार में बढ़ते अपराध पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. पुलिस के लिए भी बढ़ते अपराध को रोक पाना किसी चैलेंज से कम नहीं है. गोपालगंज में 10 घंटे के भीतर तीन हत्याओं से पूरा जिला दलह उठा है. अपराधियों ने होमगार्ड के जवान, होटल संचालक और वेब पोर्टल के पत्रकार को अपना निशाना बनाया है. आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं.
बेखौफ अपराधी
आपराधिक घटनाओं में हो रहे इजाफे से पुलिस अधीक्षक से लेकर दरोगा तक की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. भय का माहौल इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मीरगंज पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक सहायक अभियंता अविनाश झा ने भयमुक्त माहौल में काम करने के लिये सरकार से पुलिस प्रॉटेक्शन की मांग की है. लोगों का मानना है कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो अपराधिक घटनाएं नहीं बढ़ती.
ये भी पढ़ें- पटना: पुलिस कस्टडी में शराब कांड के आरोपी की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
इस संदर्भ में ईटीवी भारत ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स और लायंस क्लब की राय जानने की कोशिश की. जिसमें से अधिकांश लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़े किये है. बुद्धिजीवीयों और व्यवसायियों ने कहा कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल में ऐसा लगता है कि उन्हें बैक स्पोर्ट है.
क्या कहा मनु महाराज ने
सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज मानते हैं कि अपराध बढ़ा है. लेकिन साथ ही उनका दावा है कि हत्याओं के मामले में गिरफ्तारियां भी हुई है. और पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही है.
एक नजर में बड़ी घटनाएं
- 17 नवम्बर को बैकुंठपुर में कपड़ा व्यवसायी की हत्या
- 30 दिसम्बर को गोपालपुर के लाक्षपुर गांव में मुखिया के घर फायरिंग
- 28 दिसम्बर को मोहम्म्दपुर में गला दबाकर व्यवसायी की हत्या
- 23 दिसम्बर को सिधवलिया में चाकू मारकर युवती की हत्या
- 23 दिसम्बर को हथुआ में राजद विधायक राजेश कुशवाहा पर फायरिंग
- 15 दिसम्बर को भोरे के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
- 15 दिसम्बर को विशम्भरपुर व्यवसायी को गोली मार जख्मी
- 6 दिसम्बर को एमेजॉन कम्पनी में सुपरवाइजर की गोली मार 1लाख 80 हजार की लूट
- 1 जनवरी को मांझा के मुंगरहा में गोली मार युवक को जख्मी
- 2 जनवरी को यादोपुर में एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या
- 5 जनवरी को होमगार्ड जवान को रंगदारी नहीं देने पर गोली मार हत्या
- 5 जनवरी को वेब पोर्टल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या
- 6 जनवरी को होटल संचालक की गोली मारकर हत्या
पुलिस की उपलब्धियां
- वर्ष 2020 में जिले के पुलिस ने 38 पेशेवर बदमाशों के साथ आपराधिक वारदात में शामिल 4501 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
- बदमाशों के पास से पुलिस ने कार्बाइन समेत 94 अवैध हथियारों को जब्त किया.
- 189 जिंदा कारतूस के साथ 878 चोरी और अपराधिक वारदातों में उपयोग किए गए वाहनों को भी जब्त किया.
- वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में गोपालगंज की पुलिस ने सबसे ज्यादा बदमाशों को दबोचा है.
- दिसंबर माह में 26 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
- जून माह में पुलिस ने जिले भर से 555 अपराधी को पकड़ा
- अक्टूबर महीने में 507, मार्च में 4 66, सितंबर 418 अपराधियों को पकड़ा गया.
बावजूद इसके अपराध बढ़ते जा रहे हैं.और बढ़ते अपराधिक घटनाओं से हर तबका दहशत में तो है ही साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष भी है. लोगों को इस बात का डर सता रहा कि पता नहीं कब अपराधी किसे अपना निशाना बना दे. फिलहाल अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को कई तरह के दिशा निर्देश दिये तो जा रहे है, पर धरातल पर इनसबका असर नजर नहीं आ रहा. अपराधियों के हौसल बुलंद नजर आ रहे हैं.