ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंटू को किया गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट में था शामिल

Gopalganj Top Criminal Mantu Arrested: गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ मंटू को गिरफ्तार कर लिया है. मंटू के पास से एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 9:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 8 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रखा था 8 हजार का इनाम: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल अपराधी को मीरगंज थाना के बाइपास रोड स्थित बिके टाइल्स के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भोरे थाना के सिसई गाव निवासी मुकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ मंटू श्रीवास्तव के रूप में की गई है. अपराधी मंटू पर पुलिस ने 8 हजार का इनाम भी रखा था. वहीं इसके पास से एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी: इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी मंटु श्रीवास्तव मीरगंज में मौजूद है. प्राप्त सूचना के आधार पर हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान मीरगंज के बिके टाइल्स के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

"गिरफ्तार अपराधी मंटू श्रीवास्तव के ऊपर लूट, डकैती ,आर्म्स एक्ट एवं हत्या के कई मामले दर्ज है. वह 15 वर्ष पूर्व से ही सक्रिय अपराध करता था. साथ ही पटना में छिपकर रह रहा था. वहीं से अपनी अपराधी गतिविधि को संचालित करता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इसकी गिरफ्तारी से जिले में हो रहे अपराध में कमी आएगी." - अनुराग कुमार, एसडीपीओ हथुआ

इसे भी पढ़े- 50 हजार का इनामी कुख्यात लुस्की गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के लिए डेढ़ साल से दिल्ली में कर रहा था मजदूरी

गोपालगंज: बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 8 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रखा था 8 हजार का इनाम: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल अपराधी को मीरगंज थाना के बाइपास रोड स्थित बिके टाइल्स के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भोरे थाना के सिसई गाव निवासी मुकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ मंटू श्रीवास्तव के रूप में की गई है. अपराधी मंटू पर पुलिस ने 8 हजार का इनाम भी रखा था. वहीं इसके पास से एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी: इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी मंटु श्रीवास्तव मीरगंज में मौजूद है. प्राप्त सूचना के आधार पर हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान मीरगंज के बिके टाइल्स के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

"गिरफ्तार अपराधी मंटू श्रीवास्तव के ऊपर लूट, डकैती ,आर्म्स एक्ट एवं हत्या के कई मामले दर्ज है. वह 15 वर्ष पूर्व से ही सक्रिय अपराध करता था. साथ ही पटना में छिपकर रह रहा था. वहीं से अपनी अपराधी गतिविधि को संचालित करता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इसकी गिरफ्तारी से जिले में हो रहे अपराध में कमी आएगी." - अनुराग कुमार, एसडीपीओ हथुआ

इसे भी पढ़े- 50 हजार का इनामी कुख्यात लुस्की गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के लिए डेढ़ साल से दिल्ली में कर रहा था मजदूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.