गोपालगंज: जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के माडरघाट सीएसपी लूटकांड के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इस पूरी घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया था. ऐसे में आखिरकार मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस समेत कई सामान बरामद किया है.
गोपालगंज में CSP लूटकांड का खुलासा: गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भोरे थाना क्षेत्र के बतरिया जगदीश गांव निवासी अमिता राम के बेटा सूरज राम और मनोज राम की पत्नी शामिल है. दरअसल इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया की 28 दिसंबर 2023 को विजयीपुर थाना क्षेत्र के माडरघाट सीएसपी से लूट की घटना की गई थी.
"उसी दिन उसी अपराधी द्वारा मझवलिया बाजार में सोना चांदी की दुकान को लूटने का प्रयास किया गया था. जिस संबंध में विजयीपुर थाने और विजयीपुर थाने में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया."-अनुराग कुमार,हथुआ एसडीपीओ
महिला समेत दो गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्त्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए सूरज राम और पूनम देवी को देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
बरामद हुए कई सामान: वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, वेल्डिंग मशीन, चोरी की एक मोटरसाइकिल, लूटी गई एक लैपटॉप, एक कटर मशीन, पांच मोबाइल के साथ दो हजार नगद बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में CSP लूटकांड का VIDEO आया सामने, दो लुटेरों ने 2 मिनट में दिया वारदात को अंजाम