गोपालगंज: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप का है, जहां शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान नरैनिया गांव निवासी 26 वर्षीय प्रिंस सोनी के रूप में हुई है.
पढ़ें- Bihar Crime : बिहार के कटिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला और दो बच्चों का गला रेता
स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप शनिवार को बाइक सवार नरैनिया गांव निवासी प्रिंस सोनी कहीं जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने युवक को ओवर टेक किया. थोड़ी दूर जाकर उसकी कनपटी के पास गोली मारी दी.
मौके से भाग निकले अपराधी: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया.
"हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, बक्सर