गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नाबालिग का शव बरामद किया गया है. नगर थाना क्षेत्र में स्थित किराए के मकान में एक 15 वर्षीय नौवीं के छात्रा का शव मिला है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान बरौली थाना क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: पड़ोसी के घर से बक्से में मिला बच्ची का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
गोपालगंज में फंदे से झूलता मिला लड़की का शव : घटना के संदर्भ में मृतका की फुफेरी बहन ने बताया कि मृतका की मां का एक युवक के साथ एक साल से अवैध संबंध था. मृतका के पिता पेशे से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इसी बीच उसकी मां पिछले तीन माह पहले अपनी दो बेटी और एक बेटे को प्रेमी के पास छोड़ आई, जो किराए के मकान में रहता था. इसके बाद वो खुद दिल्ली चली गई.
मां के ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप : इस बीच उसकी बेटी बार-बार अपने मां को वहां से अपने साथ लेकर चलने को कहती रहती थी, बावजूद उसकी मां अपने बच्चे को छोड़ कर चली गई. इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तब वह भी अपनी पत्नी को लाने के लिए दिल्ली चला गया. इधर आरोपी युवक अपने मन मुताबिक तीन बच्चो को रखने लगा. साथ ही वो किशोरी के साथ गलत करने लगा जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था.
"पहले उसकी मां युवक के साथ रहती थी अब अपनी बेटी को उसके हवाले कर दिया था. उसने बताया था कि वह स्कूल से आई थी काफी खुश थी. स्कूल में सहेलियों को चॉकलेट बांटा, घर में केक काट कर बर्थडे मनाया. उसके बर्थ डे के दिन ही उसकी मां के प्रेमी ने उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया और वेंटिलेटर के रास्ते भाग गया, ताकि किसी को कोई शक ना हो. "- मृतका की फुफेरी बहन
घटना के बाद से आरोपी फरार : फुफेरी बहन ने बताया कि आरोपी उसके साथ सोता था. वहीं उसकी मां आरोपी के साथ उसकी शादी करवाना चाहती थी. वहीं इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले संदिग्ध है और इसकी जांच की जा रही है.
"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल मृतका के मां-बाप दिल्ली में हैं, उनसे बात हुई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी." -प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष