गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सीएसपी से 50 हजार की लूट हो गई. बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी में आए और 50 हजार के करीब कैश लूटकर चलते बने. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा फॉर्म के समीप बखरी गांव की है.
गोपागंज में 50 हजार की लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइक पर चार की संख्या में बदमाश पहुंचे और गन प्वाइंट पर बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये. वहीं अपराधियों ने सीएसपी कर्मी मिथलेश कुमार के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस सीसीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
पिस्टल दिखाकर लूट लिए कैश: दरअसल जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर्बगहां गांव निवासी उदय शंकर यादव का बेटा सुजीत कुमार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा फॉर्म के समीप बखरी गांव में एसबीआई सीएसपी चलाता था. सुजीत कुमार ने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधी सीएसपी में घुसे और पिस्टल तानकर 50 हचार रुपये लूट लिये. लूट के बाद सीसीटीवी और लैपटॉप को तोड़कर फरार हो गये.
"50 हजार की लूट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- साक्षी राय, प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
Gopalganj Crime : गोपालगंज में लूट मामले का खुलासा, हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार