गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो बाइक पर सवार छह हथियार बंद बदमाशों ने युवक के उसके दरवाजे पर ही ढेर कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. मृतक लहलादपुर गांव के स्वर्गीय विश्वनात यादव का 28 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव एसबीआई बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत था. यह घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: घर के दरवाजे पर सो रहा मछली व्यवसायी, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
SBI में कैशियर के पद पर कार्यरत था युवक: परिजनों ने बताया कि वह फुलवरिया प्रखंड के कोयलादेवा गांव स्थित एसबीआई के उप शाखा में बतौर कैशियर के पोस्ट पर वर्ष 2014 से तैनात था. तीन दिन पूर्व उन्होंने अपने भतीजी की शादी कर कन्यादान दिया था. आज भतीजी की विदाई हुई थी. कल से ड्यूटी ज्वाइन करने वाला था. इसी बीच आरोपियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई पूर्व बीडीसी थे. पिता राजस्व कर्मचारी थे. मृतक के तीन बच्चे हैं. दो बेटी और एक बेटा है.
आरोपियों और मृतक में पूर्व से चला आ रहा था विवाद: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक रविंद्र यादव के परिवार और दूसरे गांव के निवासी नामजदों के बीच पूर्व से आपसी रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम देने के बात कही जा रही है. इस संदर्भ में मृतक के भतीजा पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी दूसरे गांव के थे. सभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह की संख्या में पहुंचे थे. एक महिला ने पहले चाचा को दरवाजे पर बुलाया. इसके बाद तीन चार गोली उनके सिर पर मार दिया और मौके से फरार हो गए.
"आरोपी दूसरे गांव के थे. सभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह की संख्या में पहुंचे थे. एक महिला ने पहले चाचा को दरवाजे पर बुलाया. इसके बाद तीन चार गोली उनके सिर पर मार दिया और मौके से फरार हो गए"-पंकज कुमार, परिजन
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित: इस घटना के बाद एसडीपीओ प्रांजल अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले के उद्भेदन के लिए तत्काल एसआईटी का गठन किया गया है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिया छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बदमाशों ने दी पुलिस को खुली चुनौती: इस घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जिस तरह से दरवाजे पर सुकून से बैठे बैंक कैशियर की दिनदहाड़े अपराधियों ने हत्या कर दी. उससे लोगों में डर का माहौल बन गया है. वहीं एसपी ने इस घटना को लेकर अपराधियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है और जल्द से जल्द सभी को खोजकर गिरफ्तार करने की बात कही है.
"एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले के उद्भेदन के लिए तत्काल एसआईटी का गठन किया गया है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिया छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" -प्रांजल, एसडीपीओ