गोपालगंज: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बुधवार (Indian team fast bowler Mukesh Kumar) को अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे.उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनका भव्य स्वागत किया गया. क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि सात महीने के बाद मैं अपने घर आया हूं. मैं यहां जब भी आता हूं, कुछ मोटिव लेकर जाता हूं. मैं शुरू से सिर्फ खेलना चाहता था. मेरे अंदर खेलने के क्या गुण है और क्या नहीं है उसपर सोचने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा IPL में खेलेगा, साढ़े पांच करोड़ मिले.. खुशी से मां रोने लगी
मुझे प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद: सम्मान समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश ने कहा कि मुझे प्यार सम्मान देने के लिए जिले के लोगों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. लोगों के प्यार और दुलार से अभिभूत हूै. मैं यहां के लोगों का प्यार पाकर काफी गदगद हूं.
"जब भी मैं यहां आता हूं तो एक सोच लेकर आता हूं और एक मोटिव लेकर जाता हूं. जिसके कारण मैंने ए टीम आईपीएल और अब भारतीय टीम में शामिल हुआ. मैंने यहीं के मिंज स्टेडियम से खेला हूं. मुझे कुछ नया करना है. " -मुकेश कुमार, क्रिकेटर
काकड़कुण्ड गांव के रहने वाले हैं मुकेश कुमार: दरअसल सदर प्रखण्ड के काकड़कुण्ड गांव निवासी क्रिकेटर मुकेश अपनी प्रतिभा और लगन के बदौलत क्रिकेट के दुनिया मे कदम रखा है. भारतीय टीम में शामिल हुए मुकेश का एक छोटे से गांव काकड़कुण्ड में बचपन बीता. वे शहर के मिंज स्टेडियम में क्रिकेट खेल कर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. जिसे छूने के लिए हर क्रिकेटरों की तमन्ना होती है. आज मुकेश ने उस ऊंचाई को छू कर समाज को प्रेरित किया है.
गोपालगंज के मिंच स्टेडियम में खेल कर पाया मुकाम : आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 50 लाख में बोली लगाकर उन्हें चयनित किया है. यह दाएं हाथ के आउट स्विंग बॉलर है. अपने दाएं हाथ की गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने ऐसी पहचान बनाई. मुकेश स्टेडियम में खेल कर जिले के लिए नजीर बने हैं.
"मुकेश की सभी इच्छा पूरी हो. अपने जीवन में जो चाहे वो सब पाये. भारतीय टीम में अपनी मेहनत और लगन से पहुंचे हैं. मुकेश ने उस ऊंचाई को छू कर समाज को प्रेरित किया है." -डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम
"मुकेश कुमार के स्वागत के लिए हम लोग जमा हुए हैं. मुकेश यहां के गलियों में क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. यह गोपालगंज के लिए गौरव की बात है.-" स्वर्ण प्रभात, एसपी