गोपालगंज: जिले के थावे प्रखण्ड के थावे स्थित कोविड केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद डाटा ऑपरेटर ने उसके शव को घसीट कर डॉक्टरों के चेंबर में रख दिया. शव को चेंबर में रखे जाने के बाद डॉक्टर चेंबर से निकल गए और घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार किया.
यह भी पढ़ें: बिहार के प्रख्यात डॉक्टर मोहन मिश्र का हार्ट अटैक से निधन, मिथिलांचल में शोक की लहर
शव को घसीट कर डॉक्टरों को चेंबर में रख दिया
घटना के बारे में बताया जाता है कि थावे कोविड केयर सेंटर उचकांगांव प्रखंड के धतिनगना गांव का एक मरीज भर्ती था. जिसकी गुरुवार देर रात मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों से एंबुलेंस की मांग की. लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिल सका. इसी दौरान मौके पर पहुंचे डीपीएम का करीबी बताने वाले एक शख्स ने जमकर बवाल काटा और कोरोना संक्रमित शव को घसीट कर डॉक्टरों के चेंबर में रख दिया.
इस घटना के विरोध में डॉक्टर चेंबर छोड़ कर बाहर आ गए और कार्य का बहिष्कार कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई. वहीं, घटना के बाद परिजन शव को कोविड केयर सेंटर में छोड़कर फरार हो गए.
संविदा पर बहाल पदाधिकारी ने रखा शव
बताया जाता है कि जिला स्वास्थ्य समिति में संविदा पर कार्यरत जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी अनुराग जतिन द्वारा थावे डायट सेंटर में पहुचकर मृतक के शव को वार्ड से घसीटते हुए डॉक्टरों के चेंबर में रख दिया गया. डॉक्टरों ने अनुराग जतिन के ऊपर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको और कर्मियो के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.