पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan ) पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन वे गोपालगंज पहुंचे (CM Nitish reached Gopalganj). यहां वे गोपालगंज, छपरा, सिवान के विकास योजनाओं की समीक्षा कर की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद शराबबंदी को लेकर महिलाओं से संवाद किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोगों को तो याद ही होगा कि सबसे पहले शराबकांड कहा हुआ था? जहरीली शराब से कहां मौत हुई थी? इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनायी गई. आगे उन्होंने कहा कि आपलोग जनाते ही हैं, कितना भी अच्छा काम कर लीजिए, गड़बड़ी करने वाले करेंगे ही. गड़बड़ करोगे, शराब बनाओगे, शराब पिलाओगे तो यही होगा. पियोगे तो मर जाओगे.
इसे भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान पर निकले हैं. उन्होंने मोतिहारी से यात्रा की शुरुआत की. वहां उन्होंने पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले के विकास की समीक्षा की. मोतिहारी से यात्रा के बाद सीएम पटना लौट आए थे. आज यात्रा का दूसरा दिन है.
बता दें कि मुख्यमंत्री की यह 13वीं यात्रा है. समाज सुधार यात्रा 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री 12 जिलों में जाकर 15 जिलों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा