ETV Bharat / state

गोपालगंज: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जाारी, कचरे की ढ़ेर में तब्दील हुआ शहर - 20 दिनों से हड़ताल पर सफाई कर्मी

दैनिक मजदूर कर्मचारी महासंघ की ओर से गोपालगंज कटेया, बरौली और मीरगंज के करीब 400 कर्मचारी और सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है.

सफाई न होने से कचरे के ढ़ेर में तब्दील शहर
सफाई न होने से कचरे के ढ़ेर में तब्दील शहर
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 6:26 PM IST

गोपालगंज: नगर परिषद गोपालगंज के सफाई कर्मी पिछले 20 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. शहर में चारों और कचरे का अंबार लगा हुआ है. कई गली मुहल्ले में नाले का पानी भी सड़कों पर बहने से आवगमन में काफी समस्या हो रही है.

सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर के आवारा पशु कचरे को बिखेर कर और गंदगी फैला रहे हैं. कचरे की ढ़ेर से सड़न और दुर्गंध की वजह से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर चलने वाले लोगों को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, नगर विकास विभाग की ओर से निकाय के दैनिक मजदूरों से सफाई नहीं कराए जाने से नाराज हैं. जिसकी वजह से सफाईकर्मियों की हड़ताल लगतार जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

20 दिनों से हड़ताल पर सफाईकर्मी
बता दें कि शहर की सफाई को आउटसोर्सिंग से कराए जाने के विरोध में सभी निकायों के दैनिक सफाई मजदूर पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं. दैनिक मजदूर कर्मचारी महासंघ की ओर से गोपालगंज कटेया, बरौली और मीरगंज के करीब 400 कर्मचारी और सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है.

गोपालगंज: नगर परिषद गोपालगंज के सफाई कर्मी पिछले 20 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. शहर में चारों और कचरे का अंबार लगा हुआ है. कई गली मुहल्ले में नाले का पानी भी सड़कों पर बहने से आवगमन में काफी समस्या हो रही है.

सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर के आवारा पशु कचरे को बिखेर कर और गंदगी फैला रहे हैं. कचरे की ढ़ेर से सड़न और दुर्गंध की वजह से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर चलने वाले लोगों को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, नगर विकास विभाग की ओर से निकाय के दैनिक मजदूरों से सफाई नहीं कराए जाने से नाराज हैं. जिसकी वजह से सफाईकर्मियों की हड़ताल लगतार जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

20 दिनों से हड़ताल पर सफाईकर्मी
बता दें कि शहर की सफाई को आउटसोर्सिंग से कराए जाने के विरोध में सभी निकायों के दैनिक सफाई मजदूर पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं. दैनिक मजदूर कर्मचारी महासंघ की ओर से गोपालगंज कटेया, बरौली और मीरगंज के करीब 400 कर्मचारी और सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.