गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज (Crime in Gopalganj) के कटैया थाना पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प (Clash Between Police Public) हो गयी. शराब के नशे में महिला के घर में तलाशी लेने पहुंची पुलिस का लोगों ने विरोध किया. वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता और अन्य लोगों ने महिला पुलिस की मांग की. लेकिन शराब पिये हुए पुलिस के जवानों ने वार्ड पार्षद की जमकर पिटाई कर दी. जिससे भीड़ उग्र हो गई.
यह भी पढ़ें- ट्रक ड्राइवर की हत्या के विरोध में हाईवे पर हंगामा, परिजनों ने आगजनी कर घंटों की नारेबाजी
लोगों ने बताया कि पुलिस ने कटैया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता की पिटाई करते हुए हाजत में लाकर बंद कर दिया. कटैया में वार्ड पार्षद की पिटाई किये जाने से नाराज लोगों ने कटैया बाजार को बंद कर सड़क पर आगजनी करते हुए कटैया थाने का घेराव (kataiya Police Station) किया. थाने के सामने भी हंगामा किया. सड़क पर आगजनी कर सड़क को भी घंटों जाम कर दिया.
दरअसल, हंगामा कर रहे आक्रोशितों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बेवजह वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद संतोष गुप्ता की पिटाई की है. बेवजह उन्हें हाजत में बंद कर दिया गया है. लोगों का आरोप है कि कटैया के दारोगा ने नशे में महिला के घर में घुसकर तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान महिला सिपाही नहीं होने का विरोध करने पर वार्ड पार्षद की पिटाई कर दी गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस का वीडियो बना लिया.
वायरल हुए इस वीडियो में कटैया थाने के दारोगा बार-बार मुंह छिपाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उसी वक्त का है, जब पुलिस शराब पीने-पिलाने की सूचना पर तलाशी लेने पहुंची थी. वहीं दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि सोमवार की देर रात वार्ड पार्षद संतोष गुप्ता और पुलिस के बीच झड़प हो रही है. वार्ड पार्षद ने लोगों की पिटाई करने का विरोध किया. जिसपर पुलिस ने वार्ड पार्षद की पिटाई करते हुए वाहन में जबरन बिठा लिया. मंगलवार सुबह जब इसकी जानकारी कटैया बाजार के लोगों को मिली तो बाजार की दुकानें बंद कर दी और कटैया थाने पर पहुंचकर पुलिस का घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
थाना परिसर में हंगामा कर रहे लोगों के हाथ में शराब की बोतलें भी दिख रही हैं. शराब की बोतल को दिखाकर ग्रामीणों ने पुलिस पर शराब पीकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि थाना परिसर में शराब की बोतल फेंकी हुई थी. दारोगा ने शराब पीकर छापेमारी की थी. इधर, एसपी आनंद कुमार ने घटना को गंभीरता से लिया है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को कटैया जाने के निर्देश दिया गया है. बहरहाल पुलिस की इस रवैये से लोगों में आक्रोश है. फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों को उग्र भीड़ ने थाने पर घेर लिया है. थाने का घेराव करने के बाद आगजनी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- Crime in Madhubani: मुखिया प्रत्याशी के पति को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP