गोपालगंज: जिले में लगभग 12 से सफाई कर्मियों को बगैर वजह बताए हटा दिया गया है. इस बात को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने पोस्ट ऑफिस चौक पर धरना दिया है. इस दौरान सफाई कर्मी काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे थे.
12 सफाई कर्मियों को हटाया गया
जिले के नगर परिषद के अधीन काम करने वाले लगभग 12 सफाई कर्मियों को हटाने से अन्य सफाई कर्मी आक्रोशित हैं. इसके साथ ही सफाई कर्मी को तत्तकाल बहाल करने की मांग की जा रही है. इसमें ऐसे सफाई कर्मियों को हटाया गया है, जो बीमार होने के कारण दो या तीन दिन तक कार्य नहीं कर पाए थे.
आक्रोशित हुए अन्य कर्मी
इस बात से आक्रोशित अन्य सफाई कर्मी निकाले गए कर्मियों को काम पर रखने की मांग कर रहे हैं. इस संदर्भ में माले के आजातशत्रु ने कहा कि जो सफाईकर्मी कोरोना काल में कोरोना योद्धा बनकर और जान हथेली ओर रखकर सफाई करते रहें, अब उन्हीं कर्मियों को हटाना ये नगर परिषद के मानसिकता को दर्शाता है.