गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मवेशी तस्करों (Cattle Smugglers In Gopalganj) ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली गांव के नजदीक मंगलवार की देर रात मवेशी तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम (Gopalganj Excise Department) पर हमला कर दिया. जिससे उत्पाद विभाग की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में पुलिस जवानों को हल्की चोटें आई हैं. घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढे़ं- बगहा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
मवेशी तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला : मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि यूपी से मवेशी तस्कर पिकअप पर मवेशियों को लेकर गोपालपुर आ रहे थे. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम को गाड़ी में शराब होने का शक हुआ और उन्होंने तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया.
हमले में कई पुलिसकर्मी घायल : उत्पाद विभाग की टीम के तस्करों का पीछा करने से मवेशी तस्कर आक्रोशित हो गए. गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली गांव में पहुंचते ही मवेशी तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम को चारों तरफ से घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि उसमें बैठे पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस सन्दर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि- 'एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'