गोपालगंज: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें, नौवें चरण को लेकर नामांकन का शोर आज थम गया. गोपालगंज में (Gopalganj) जिले के सदर प्रखंड में अंतिम दिन नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने को लेकर प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान विभिन्न पंचायत व जिला परिषद क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज: आठवें और नौवें चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़
दरअसल, आठवें और नौवें चरण के नामांकन के अंतिम दिन अन्य दिनों की अपेक्षा गोपालगंज, सिधवलिया बरौली व थावे प्रखंड कार्यालय पर प्रत्याशियों की भीड़ कम रही. सिधवलिया प्रखंड में 136 तथा गोपालगंज सदर प्रखंड में 129 प्रत्याशियों व बरौली में 414 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. विभिन्न पदों पर नामांकन में आधी आबादी का जोर अधिक दिखा. पूरे प्रखंड में 338 पदों के लिए हुए नामांकन पर्चा दाखिल में 1152 प्रत्याशियों में से आधी आबादी की संख्या अकेले 664 रही.
थावे प्रखंड में सबसे अधिक 610 प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 150 पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है. मुखिया के कुल 11 पदों के लिए 97, सरपंच के कुल 11 पदों के लिए 75 तथा पंचायत समिति के कुल 15 पदों के लिए 90 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस प्रखंड में कुल 156 मतदान केंद्रों पर कुल 338 पदों के लिए 24 नवंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. सिधवलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए नामांकन काउंटर पर विभिन्न पदों के लिए कुल 136 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
बीडीओ ने बताया कि गोपालगंज प्रखंड में अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 17, सरपंच पद के लिए 06 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 06, पंच पद के लिए कुल 58 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 42 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. बरौली प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 414 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया इस प्रखण्ड में मुखिया पद के लिए 28, पंचायत समिति सदस्य के लिए 33, सरपंच पद के लिए 22 तथा पंच पद के लिए 101 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें कि सिधवलिया प्रखण्ड के क्षेत्र संख्या 29 से सबसे धनी प्रत्याशी महंत दास ने आज अनुमंडल कार्यालाय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. 63 साल के महंत सत्यदेव दास के पास 500 करोड़ की शहरी क्षेत्र में जमीन व सवा दो करोड़ की कार है. इसके पहले भी उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्त आजमाई थी लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.
महंत दास ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव जीतकर क्षेत्र में विकास का कार्य करना चाहते हैं. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए दावेदारी करूंगा. वहीं मुखिया पर के लिए परवेज आलम व शर्मिला देवी ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशियो ने कहा कि इसके पूर्व काम किया है और काम करेंगे जनता चाही तो इस बार चुनाव जरूर जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग, प्रत्याशियों की जीत की सूचना पाने को बेकरार दिखे समर्थक