ETV Bharat / state

गोपालगंज: अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर - अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

गोपालगंज में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है. साथ नगर निगम के अधिकारियों ने बताया अतिक्रमण नहीं हटाने पर 5000 रुपये की जुर्माना की जाएगी. इस अभियान के बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गई है.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:08 AM IST

गोपालगंज: जिले में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत आज शहर के मौनिया चौक से लेकर यादवपुर चौक समेत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण को खाली कराने सदर प्रखण्ड के बीडीओ, सीओ विजय कुमार के साथ नगर थाना के पुलिस व नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी मौजूद रहे.

दुकानदारों के बीच हड़कंप
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी समेत नगर थाना के पुलिस बल शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. इस दौरान जो भी अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. इसके बाद उन्होंने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर 5000 रुपये की जुर्माना की जाएगी. इसके बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गई. अतिक्रमण हटाने के दौरान शहर में सड़कों के किनारे लगाए गए बाइक को भी जब्त कर लिया गया.

gopalganj
अतिक्रमण हटवाते अधिकारी

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत
सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कानून कार्यवाही की जाएगी, जिसको लेकर 5000 तक का जुर्माना का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अब तक 5 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. बता दे कि शहर की सड़को पर दोनों तरफ अतिक्रमण की वजह से स्कूल वैन घण्टो जाम में फंस जाते है. साथ ही एम्बुलेंस को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

देखें रिपोर्ट.

जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की जिस तरह शुरूआत की है, अगर यह अभियान चलता रहा और कानून कार्यवाई हुई. तो शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा.

गोपालगंज: जिले में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत आज शहर के मौनिया चौक से लेकर यादवपुर चौक समेत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण को खाली कराने सदर प्रखण्ड के बीडीओ, सीओ विजय कुमार के साथ नगर थाना के पुलिस व नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी मौजूद रहे.

दुकानदारों के बीच हड़कंप
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी समेत नगर थाना के पुलिस बल शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. इस दौरान जो भी अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. इसके बाद उन्होंने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर 5000 रुपये की जुर्माना की जाएगी. इसके बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गई. अतिक्रमण हटाने के दौरान शहर में सड़कों के किनारे लगाए गए बाइक को भी जब्त कर लिया गया.

gopalganj
अतिक्रमण हटवाते अधिकारी

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत
सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कानून कार्यवाही की जाएगी, जिसको लेकर 5000 तक का जुर्माना का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अब तक 5 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. बता दे कि शहर की सड़को पर दोनों तरफ अतिक्रमण की वजह से स्कूल वैन घण्टो जाम में फंस जाते है. साथ ही एम्बुलेंस को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

देखें रिपोर्ट.

जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की जिस तरह शुरूआत की है, अगर यह अभियान चलता रहा और कानून कार्यवाई हुई. तो शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.