दरभंगा: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी के लिए SSB जवानों को ले जा रही बस आज सोमवार काे NH 27 पर सकरी में (Bus overturned in Sakri) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय थाना की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए DMCH पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल अधीक्षक भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल
नाहर से गोपालगंज जा रही थी 5 बसः घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसएसबी की पांच गाड़ियां नाहर से गोपालगंज जा रही थी. तभी एक गाड़ी ने बिना इंडिकेटर दिए टर्न ले ली. उसी दौरान पीछे चल रही बस अनियंत्रित होकर पलट (SSB jawans Bus overturns) गई. दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 37 जवान सवार थे. उनमें से चालक सहित 5 लोग घायल हो गए. घायल जवानों के नाम किशोरी दास, रोशन कुमार यादव, राजू, बबलू कुमार श्रीवास्तव बताये जाते हैं.
डीएमसीएच में चल रहा इलाजः घटना के बाद जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के बारे में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने आपातकालीन विभाग पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि यह हादसा बस पलटने की वजह से हुई है. जिसमे पांच लोग घायल हुए हैं. एक जवान का हाथ टूटा हुआ है तथा शेष चार घायल को चोट आई है. सभी का इलाज चल रहा है. स्थिति सामान्य है. किसी तरह का चिंता की बात नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में विचाराधीन कैदी बिना जमानत जेल से रिहा, कोर्ट ने जेल अधीक्षक से मांगा जवाब
"हमें जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली हम तुरंत आपातकालीन विभाग पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाने. यह हादसा बस पलटने की वजह से हुई थी. पांच लोग घायल हुए हैं. एक जवान का हाथ टूट गया है. चार को चोट आई है. सभी का इलाज चल रहा है. स्थिति सामान्य है, किसी तरह का चिंता की बात नहीं है"- हरिशंकर मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक, डीएमसीएच