ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन थावे मंदिर में भक्तों की भीड़, BJP नेता ने की मोदी के तीसरी बार PM बनने की कामना - गोपालगंज न्यूज

Gopalganj Thawe Mandir: नए साल के आगमन के पहले दिन गोपालगंज थावे मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान भाजपा नेता भी माता के दर्शन करने पहुंचे और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना की. पढ़ें पूरी खबर.

थावे मंदिर में नए साल पर भीड़
थावे मंदिर में नए साल पर भीड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 4:40 PM IST

देखें वीडियो

गोपालगंज: नए साल पर गोपालगंज थावे मंदिर में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला. यहां एक ओर जहां लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता भवानी के दर्शन कर सुख, समृद्धि की प्रार्थना की तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथलेश तिवारी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में माता की पूजा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनाने की कामना की.

गोपालगंज थावे मंदिर में भक्तों की भीड़: गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे भवानी के दरबार में नव वर्ष के पहले दिन मां की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. साथ ही बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी कड़ाके की ठंड में लाइन में खड़ा होकर मां के दर्शन पाने के लिए अपनी पारी का इंतेजार करते हुए नजर आए.

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें पीएम मोदी': वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने भी थावे माता के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चना की. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि माता के आशिर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बनें हैं, प्राथर्ना की है कि तीसरी बार भी वही पीएम बनें. वहीं उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी खुशी जाहिर की.

"यह साल बहुत ही सुखद होने वाला है, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. मां से यह प्रार्थना करने के लिए आया हूं की हे माता आप ही के आशीर्वाद से मोदी दो बार प्रधानमंत्री बनें और फिर ऐसा आशीर्वाद दीजिए की चार सौ सीट जीतकर मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और भारत को विश्व गुरु बनाएं."- मिथलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दरअसल नए साल में हर कोई चाहता है कि मां के दर्शन से ही दिन की शुरुआत की जाए. जिस वजह से मंदिरों में सुबह होते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. जिले के थावे भवानी समेत विभिन्न मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा. थावे भवानी के दरबार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गये थे.

पढ़ें: पटना के पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, नए साल पर हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

देखें वीडियो

गोपालगंज: नए साल पर गोपालगंज थावे मंदिर में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला. यहां एक ओर जहां लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता भवानी के दर्शन कर सुख, समृद्धि की प्रार्थना की तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथलेश तिवारी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में माता की पूजा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनाने की कामना की.

गोपालगंज थावे मंदिर में भक्तों की भीड़: गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे भवानी के दरबार में नव वर्ष के पहले दिन मां की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. साथ ही बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी कड़ाके की ठंड में लाइन में खड़ा होकर मां के दर्शन पाने के लिए अपनी पारी का इंतेजार करते हुए नजर आए.

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें पीएम मोदी': वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने भी थावे माता के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चना की. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि माता के आशिर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बनें हैं, प्राथर्ना की है कि तीसरी बार भी वही पीएम बनें. वहीं उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी खुशी जाहिर की.

"यह साल बहुत ही सुखद होने वाला है, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. मां से यह प्रार्थना करने के लिए आया हूं की हे माता आप ही के आशीर्वाद से मोदी दो बार प्रधानमंत्री बनें और फिर ऐसा आशीर्वाद दीजिए की चार सौ सीट जीतकर मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और भारत को विश्व गुरु बनाएं."- मिथलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दरअसल नए साल में हर कोई चाहता है कि मां के दर्शन से ही दिन की शुरुआत की जाए. जिस वजह से मंदिरों में सुबह होते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. जिले के थावे भवानी समेत विभिन्न मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा. थावे भवानी के दरबार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गये थे.

पढ़ें: पटना के पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, नए साल पर हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.