ETV Bharat / state

तेजस्वी पर BJP नेता का पलटवार, कहा- मोदी सरकार ने 8 आठ वर्षों में किया चौतरफा विकास - मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला

बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Mithilesh Tiwari attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम कहते हैं कि केंद्र सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है, जबकि सच्चाई तो ये है कि मोदी सरकार के पिछले 8 सालों के कार्यकाल में सूबे में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने महागठबंधन सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रहार किया.

Mithilesh Tiwari attacks Tejashwi Yadav
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी BJP State Vice President Mithilesh Tiwari डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 7:57 AM IST

गोपालगंज: विकास योजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के केंद्र सरकार पर हमले के बाद अब बीजेपी ने उनको जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी (BJP State Vice President Mithilesh Tiwari) ने पलटवार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आठ वर्षों में चौतरफा विकास किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने गोपालगंज को आठ वर्षों में पासपोर्ट कार्यालय, थावे- छपरा रेलखंड को बड़ी लाइन में परिवर्तन करने के साथ ही उसका विद्युतीकरण किया.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के सीमांचल दौर पर सियासत तेज, डिप्टी CM बोले- 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा?'

मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला: मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 फोर लेन का निर्माण, छपरा-सिवान- थावे - गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 85 का निर्माण, छपरा-मलमलिया- महम्मदपुर NH-101 और दो बाईपास का निर्माण, रामजानकी पथ, नारायणी रिवर फ़्रंट का निर्माण और डुमरिया घाट पर विद्युत शव दाह गृह की स्वीकृति के साथ गोपालगंज शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डुमरिया घाट पुल का निर्माण (कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया) बढ़ेया-महम्मदपुर - बरहीमा-खजुरिया सर्विस रोड का निर्माण किया है.

आठ वर्षों में किया चौतरफा विकास: बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज की घोषणा की जा रही है, उसका पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री आदेश कर चुके हैं. जिला प्रशासन जमीन खोज रहा है. गोपालगंज में 500 बेड का अस्पताल और ट्रामा सेंटर गोपालगंज सदर अस्पताल में बनाने का निर्णय बीजेपी कोटे के स्वास्थ्य मंत्री पूर्व में ही कर चुके हैं. अब लगे हाथ यह भी बता दीजिए कि जो मेडिकल कॉलेज की घोषणा आप कर रहे हैं, उसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार का वित्तीय योगदान कितना है.

"तेजस्वी जी आपके पूज्य पिताजी जब केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, तब केवल अपने गांव में रेलवे लाइन ले गए थे. उसके अलावा कुछ नहीं किए. आप अभी पथ निर्माण मंत्री हैं. यदि कुछ करना चाहते हैं तो राज्य सरकार द्वारा सलेमपुर घाट पर पुल और मीरगंज-भोरे-विजयीपुर पथ को फोरलेन बना दीजिए. गोपालगंज और हथुआ अनुमंडल में महिला महाविद्यालय का निर्माण ही करा दीजिए. आप तो क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं, जरा लगे हाथ गोपालगंज में एक मूलभूत सुविधाओं से लैस एक स्टेडियम ही बना दीजिए. आपके परिवार या आपकी सरकार ने थावे मंदिर के विकास के लिए कुछ किया हो तो ये भी लगे हाथों बता दीजिए"- मिथिलेश तिवारी, उपाध्यक्ष, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: रुपया गया 80 के पार, कैसे होगा सुधार, बताइए सरकार : VIP

गोपालगंज: विकास योजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के केंद्र सरकार पर हमले के बाद अब बीजेपी ने उनको जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी (BJP State Vice President Mithilesh Tiwari) ने पलटवार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आठ वर्षों में चौतरफा विकास किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने गोपालगंज को आठ वर्षों में पासपोर्ट कार्यालय, थावे- छपरा रेलखंड को बड़ी लाइन में परिवर्तन करने के साथ ही उसका विद्युतीकरण किया.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के सीमांचल दौर पर सियासत तेज, डिप्टी CM बोले- 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा?'

मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला: मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 फोर लेन का निर्माण, छपरा-सिवान- थावे - गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 85 का निर्माण, छपरा-मलमलिया- महम्मदपुर NH-101 और दो बाईपास का निर्माण, रामजानकी पथ, नारायणी रिवर फ़्रंट का निर्माण और डुमरिया घाट पर विद्युत शव दाह गृह की स्वीकृति के साथ गोपालगंज शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डुमरिया घाट पुल का निर्माण (कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया) बढ़ेया-महम्मदपुर - बरहीमा-खजुरिया सर्विस रोड का निर्माण किया है.

आठ वर्षों में किया चौतरफा विकास: बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज की घोषणा की जा रही है, उसका पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री आदेश कर चुके हैं. जिला प्रशासन जमीन खोज रहा है. गोपालगंज में 500 बेड का अस्पताल और ट्रामा सेंटर गोपालगंज सदर अस्पताल में बनाने का निर्णय बीजेपी कोटे के स्वास्थ्य मंत्री पूर्व में ही कर चुके हैं. अब लगे हाथ यह भी बता दीजिए कि जो मेडिकल कॉलेज की घोषणा आप कर रहे हैं, उसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार का वित्तीय योगदान कितना है.

"तेजस्वी जी आपके पूज्य पिताजी जब केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, तब केवल अपने गांव में रेलवे लाइन ले गए थे. उसके अलावा कुछ नहीं किए. आप अभी पथ निर्माण मंत्री हैं. यदि कुछ करना चाहते हैं तो राज्य सरकार द्वारा सलेमपुर घाट पर पुल और मीरगंज-भोरे-विजयीपुर पथ को फोरलेन बना दीजिए. गोपालगंज और हथुआ अनुमंडल में महिला महाविद्यालय का निर्माण ही करा दीजिए. आप तो क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं, जरा लगे हाथ गोपालगंज में एक मूलभूत सुविधाओं से लैस एक स्टेडियम ही बना दीजिए. आपके परिवार या आपकी सरकार ने थावे मंदिर के विकास के लिए कुछ किया हो तो ये भी लगे हाथों बता दीजिए"- मिथिलेश तिवारी, उपाध्यक्ष, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: रुपया गया 80 के पार, कैसे होगा सुधार, बताइए सरकार : VIP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.