गोपालगंज: आरजेडी नेता और बिहार सरकार में कला व संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Minister Jitendra Rai attacked Sushil Modi) पर पलटवार किया है. गोपालगंज दौरे पर आए मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुशील मोदी का सिर्फ एक ही काम है कि सुबह शाम लालू चालीसा पढ़ो. राजनीति के बारे में वह कुछ भी नहीं जानते हैं. इसलिए ऐसे बयान देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: सुशील मोदी बोले.. नीतीश कैबिनेट में आपराधिक छवि वाले नेताओं की भरमार.. नाम सुनकर कांपते हैं लोग
"सुशील मोदी का सुबह से लेकर शाम तक उनका एक ही काम है कि लालू चालीसा पढ़ना. इसके सिवा राजनीति में वो तो कुछ जानते नहीं हैं. हमको नहीं लगता कि वह कभी गोपालगंज में आकर यहां किसी गरीब का दुख-सुख सुने होंगे. क्या बात करते हैं उनका. जिस पर मानहानि का मुकदमा करना है, करें"- जितेंद्र राय, मंत्री, कला व संस्कृति विभाग
इससे पहले मंत्री जितेंद्र राय जब गोपालगंज पहुंचे तो जिले के राजापट्टी कोठी में विधायक प्रेम शंकर यादव और शहर उद्योगपति की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री ने सुप्रसिद्ध थावे माता के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
जितेंद्र राय ने कहा कि जिले में युवा और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा. स्टेडियम का निर्माण होगा. साथ ही सक्षम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. जो भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएग. उन्होंने कहा कि जिले में युवा और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खनन मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप