ETV Bharat / state

गोपालगंज: CCTV कैमरे के भरोसे ATM की सुरक्षा व्यवस्था - सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहे ATM

स्थानीय लोगों ने कहा कि हर दिन कहीं ना कहीं ग्राहक के एटीएम से फर्जी निकासी हो रही है. जिसकी प्राथमिकी तो दर्ज होती है, लेकिन पुलिस विभाग में साइबर सेल कमजोर होने की वजह से बदमाश घटना को अंजाम देकर बेफिक्र दूसरे एटीएम और ग्राहकों को टारगेट बनाने में जुट जाते हैं.

सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहे ATM
सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहे ATM
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:17 PM IST

गोपालगंज: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बावजूद शहर में लगे हुए अधिकांश एटीएम बिना सुरक्षा इंतजामों के ही संचालित हो रहे हैं. ऐसे में अपराधियों के चोरी और लूट के लिए सबसे आसान शिकार एटीएम हो गए हैं. शहरों में आलम ये है कि कुछ एक प्राइवेट एटीएम के अलावा अधिकांश एटीएम सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहा है.

जांच तक सीमित रहती है कार्रवाई
दरअसल, जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न प्रखण्ड में संचालित एटीएम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सुरक्षा के नाम पर अधिकारियों ने एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपना दायित्व खत्म कर लिया है. हालांकि, एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कुछ नियम बैंक अधिकारियों को दिए हैं. बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर अधिकारियों को ना तो एटीएम की चिंता हैं और ना ही उन्हें ग्राहकों की फिक्र. वहीं, चोरी की घटनाएं होने के बाद कार्रवाई भी जांच तक ही सीमित रह जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चोरों का आसान टारगेट एटीएम'
इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि एटीएम में चोरी-लूट की घटना आम बात हो गई है. हर दिन कहीं ना कहीं ग्राहक के एटीएम से फर्जी निकासी हो रही है. जिसकी प्राथमिकी तो दर्ज होती है, लेकिन पुलिस विभाग में साइबर सेल कमजोर होने की वजह से बदमाश घटना को अंजाम देकर बेफिक्र दूसरे एटीएम और ग्राहकों को टारगेट बनाने में जुट जाते हैं.

पिछले दिनों भी हुई थी एटीएम में लूट
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर लाखों रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बावजूद बैंकों की संवेदनहीनता अभी भी बरकरार है.

गोपालगंज: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बावजूद शहर में लगे हुए अधिकांश एटीएम बिना सुरक्षा इंतजामों के ही संचालित हो रहे हैं. ऐसे में अपराधियों के चोरी और लूट के लिए सबसे आसान शिकार एटीएम हो गए हैं. शहरों में आलम ये है कि कुछ एक प्राइवेट एटीएम के अलावा अधिकांश एटीएम सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चल रहा है.

जांच तक सीमित रहती है कार्रवाई
दरअसल, जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न प्रखण्ड में संचालित एटीएम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सुरक्षा के नाम पर अधिकारियों ने एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपना दायित्व खत्म कर लिया है. हालांकि, एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कुछ नियम बैंक अधिकारियों को दिए हैं. बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर अधिकारियों को ना तो एटीएम की चिंता हैं और ना ही उन्हें ग्राहकों की फिक्र. वहीं, चोरी की घटनाएं होने के बाद कार्रवाई भी जांच तक ही सीमित रह जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चोरों का आसान टारगेट एटीएम'
इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि एटीएम में चोरी-लूट की घटना आम बात हो गई है. हर दिन कहीं ना कहीं ग्राहक के एटीएम से फर्जी निकासी हो रही है. जिसकी प्राथमिकी तो दर्ज होती है, लेकिन पुलिस विभाग में साइबर सेल कमजोर होने की वजह से बदमाश घटना को अंजाम देकर बेफिक्र दूसरे एटीएम और ग्राहकों को टारगेट बनाने में जुट जाते हैं.

पिछले दिनों भी हुई थी एटीएम में लूट
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर लाखों रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बावजूद बैंकों की संवेदनहीनता अभी भी बरकरार है.

Intro:शहर के एटीएम पर है, हैकर व चोरों की बदमाशो की नजर, एटीएम पर नही रहते सुरक्षाकर्मी
----- हमारी पड़ताल में 24 घण्टे खुले रहने वाले एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे

गोपालगंज।जिले में आये दिन चोरी की घटनाओ में इजाफा हो रहा है। ऐसे मे हैकरो के साथ-साथ जिलेभर के एटीएम पर बदमाशों की नजर है। क्योंकि प्राइवेट व कुछ बैंकों को छोड़ कमोवेश सभी एटीएम राम भरोसे चल रहे। आलम यह है कि इन एटीएमो को चोर अपना शिकार बना कर लाखो की चोरी कर फरार हो जाते है और पुलिस सिर्फ जांच पड़ताल तक ही सीमित रह जाती है।






Body:दरअसल गोपलगंज जिले के जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न प्रखण्ड के एटीएम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही की गई है। जबकि देखा जाए तो एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक अधिकारियों ने सिर्फ सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपना दायित्व को खत्म कर लिया है। जबकि एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अधिकारियों को सख्त हिदायत दिए हुए हैं। इसके बावजूद बैंक अधिकारी नहीं एटीएम के सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं और ना ही ग्राहकों की फिक्र। नतीजतन आए दिन एटीएम में चोरी लूट की घटना आम बात हो गई है। इतना ही नहीं रोजाना कहीं ना कहीं ग्राहक के एटीएम से फर्जी निकासी हो रही है। जिसकी प्राथमिकी दर्ज तो होती तो है, लेकिन साइबर क्राइम की कड़ी कमजोर होने की वजह से है घटना को अंजाम देकर बेफिक्र होकर दूसरे ग्रह को टारगेट बनाने में लगे होते हैं। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों भी शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम से एटीएम मशीन को छतिग्रस्त कर लाखो रुपए लूट लिए गए। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। बावजूद इसके बैंकों की संवेदनहीनता अभी भी बरकरार है। ऐसे में जिले के एटीएम आसान टारगेट हो रहे है। क्योंकि यहां साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बैंक प्रबंधक लापरवाही बरत रहे हैं। कई एटीएम में तो गार्ड नहीं है। सड़क किनारे संचालित हो रहे एटीएम को ज्यादा खतरा है। वह सुरक्षा के मामले में पुलिस अपने आप को पूरी तरह से सतर्क बताती है। सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसी ने बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा है। खुफिया विभाग ने कहा है कि जिले भर के बैंक में एटीएम की सुरक्षा को देखते हुए इस पर ही हैकर की नजर है। बल्कि बदमाशों की नजर भी है। पुलिस भी मानती है कि बदमाशों ने अक्सर उन एटीएम को निशाना बनाया जिनमें रात्रि के समय सुरक्षा गार्ड नहीं रहते हैं।
जिले में एटीएम की सुरक्षा का पड़ताल करने ईटीवी भारत ने बुधवार रात्रि को शहर के विभिन्न एटीएम स्थलों पर पहुंचकर पड़ताल की जहां कई ऐसे एटीएम देखे गए जहां सुरक्षाकी कोई सुविधा नही थी। इन एटीएम स्थल पर सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं थे। वहीं कुछ ऐसे भी एटीएम देखने को मिले जो बंद पड़े हुए थे। हमारी पड़ताल में अंबेडकर चौक के पास बैंक के एटीएम खुला मिला, 24 घण्टे सेवा देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम तो खुला मिला लेकिन गार्ड कही दिखाइ नहीं दिए। वही यादोपुर रोड में में ऐक्सिस बैंक व एसबीआई के एटीएम पर भी गार्ड नही नजर आए।

बाइट-मोहम्मद जावेद, स्थानीय





Conclusion:हमारी पड़ताल में विभिन्न एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे थे इन एटीम के पास कोई भी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नही थी ऐसे में।सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है एटीएम की चोरी व साइबर क्राइमर पर लगाम कैसे लगाई जा सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.