गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के आर्मी जवान की पंजाब में मौत से यहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक जवान जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव निवासी गणेश शर्मा के 25 वर्षीय बेटा मन्नू शर्मा था. पंजाब के पटियाला आर्मी कैम्प में करंट लगने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को लाने के लिए परिजन पंजाब के पटियाला पहुंच चुके है जो आज रात तक शव उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें : Buxar News: तिरंगे में लिपटा बक्सर पहुंचा आर्मी जवान का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सिग्नल कोर का जवान था मन्नू : बताया जाता है की मृतक मन्नू शर्मा सिग्नल कोर का जवान था. सोमवार की दोपहर कैम्प में टेलीफोन का वायर बिछा रहा था. इस बीच अचानक वायर में बिजली की करंट प्रवाहित हो गई, जिसकी चपेट में आने से वह अचेत हो गया. मौके पर मौजूद अन्य आर्मी जवान उसे पटियाला स्थित सैन्य अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई. मंगलवार को जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गई.
2017 में पंजाब में हुआ था भर्ती : परिजनों के अनुसार मन्नू शर्मा वर्ष 2017 में आर्मी में भर्ती हुआ था और वर्तमान में वह पंजाब के पटियाला में तैनात था. मन्नू की अभी शादी नहीं हुई थी. उसके पिता गणेश शर्मा किसान हैं. वहीं मां गीता देवी गृहणी है. मन्नू चार भाईयों में सबसे छोटा था. उससे छोटी एक बहन है. सबसे बड़े भाई हरेराम शर्मा शिक्षक है जो बलिभद्र पट्टी इटवा में कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलने पर भाई हरेराम शर्मा कुछ रिश्तेदारों के साथ पटियाला के लिए रवाना हो गए.
हृदय रोग से पीड़ित पिता को नहीं है कोई खबर : घटना की जानकारी परिवार के सभी लोगों को हो गई है लेकिन हृदय की बीमारी से पीड़ित पिता गणेश शर्मा व वृद्ध मां गीता देवी को इसकी सूचना नहीं दी गई है. परिवार के सदस्य खुलकर रो भी नहीं पा रहे है, क्योंकि कहीं बीमार पिता को बेटे की मौत की जानकारी न हो जाय और सदमे में उनकी जान न चली जाय. बहन शिखा, भाई राजन व छोटे घर में गमगीन बैठे हुए हैं. आसपास के लोग भी मन्नू के घर इक्क्ठा नहीं हो पा रहे हैं, ताकि इसकी भनक बीमार पिता को न लग जाए.