गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अंकित हत्या कांड के मुख्य आरोपी सोनू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Sonu Miyan Arrested In Gopalganj) है. नगर थाना के बसडीला गांव में 27 जनवरी यानी पिछले शुक्रवार की शाम हुई छात्र अंकित की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सोनू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक पुलिस ने मामले में 9 लोगों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी की टीम लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक की हत्या, तीन अन्य लोगों को भी चाकू गोदा
'शुरूआती जांच में क्रिकेट खेलने का विवाद ही सामने आया है. 25 जनवरी की शाम बसडीला गांव और पसरमा गांव के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इस दौरान दोनों पक्ष में हुए विवाद के बाद मृतक के पटीदार के एक युवक हरिओम अपने घर ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था. तभी आरोपियों द्वारा उसे पकड़ कर उसके साथ मारपीट की गई. इसी बीच अंकित भी बाजार समान खरीदने गया था. इसी बीच हरिओम की पिटाई होते देख अंकित बचाने पहुंचा, जहां उसकी हत्या कर दी गई.' - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
अन्य आरोपियाों की तलाश में जुटी पुलिस : इस पूरे वारदात के बाद मृतक के पिता ने 15लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी की टीम मामले की जांच के लिए गठित किया था. जहां एसआईटी ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आज 9 वां बदमाश सोनू मियां को भी गिरफ्तार किया गया है.
क्रिकेट खेलने के विवाद में अंकित की हुई थी हत्या : गौरतलब है कि जिले के पसरामा गांव में पिछले शुक्रवार की शाम में क्रिकेट खेलने के कारण बच्चों में विवाद हो गया था. इस झगड़े में एक छात्र की हत्या हो गई थी. इसके साथ ही तीन और मौजूद लोगों पर चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
कई लोगों पर एफआईआर दर्ज: अस्पताल में डॉक्टरो ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. वहीं उन तीन घायलों का इलाज जारी है. अंकित की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पथराव किया था. जिसके बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी.