ETV Bharat / state

एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, 450 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार - Smuggling of liquor from ambulances

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र से एक एंबुलेंस से 450 लीटर शराब जब्त की है. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब हरियाणा से लाई जा रही थी और मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:50 PM IST

गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस से 450 लीटर शराब बरामद की है. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब हरियाणा के सोनीपत से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी.

गिरफ्तार तस्करों को भेजा गया जेल
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज के रास्ते शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुल ले जाई जा रही है. उसके बाद टीम बनाकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी दौरान मामले का खुलासा हुआ है. दोनों तस्करों खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा

शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान- एसपी
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है. पिछले दिनों भी सोनीपत से एंबुलेंस के माध्यम से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया था. उसके बाद शुक्रवार को फिर एंबुलेंस को शराब बरामद की गई. मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस से 450 लीटर शराब बरामद की है. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब हरियाणा के सोनीपत से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी.

गिरफ्तार तस्करों को भेजा गया जेल
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज के रास्ते शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुल ले जाई जा रही है. उसके बाद टीम बनाकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी दौरान मामले का खुलासा हुआ है. दोनों तस्करों खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा

शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान- एसपी
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है. पिछले दिनों भी सोनीपत से एंबुलेंस के माध्यम से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया था. उसके बाद शुक्रवार को फिर एंबुलेंस को शराब बरामद की गई. मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.