गोपालगंज: सदर अस्पताल प्रांगण में जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली निकाली गई. जागरुकता रैली में डॉ कैप्टन राकेश झा, आशा कार्यकर्ता और कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए.
विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता रैली
विश्व एड्स दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सदर अस्पताल परिसर में डॉ कैप्टन राकेश झा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई. डॉ कैप्टन ने कहा कि एचआईवी को जड़ से खत्म करना है और एड्स ग्रसितों के बीच भेद-भाव ना किया जाए.
एक जिम्मेदार जिंदगी सकारात्मक रूप से जीने की अपील
ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ कैप्टन झा ने कहा कि सभी लोग एड्स मुक्त पीढ़ी के लिए एक जिम्मेदार जिंदगी सकारात्मक रूप से जीयें. स्वास्थ्य सुविधा सदर अस्पताल, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे स्थानों में सरकार द्वारा निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है.