ETV Bharat / state

गोपालगंज: जिला सचिव सहित 6 पर शराब पीने को लेकर FIR दर्ज, वकीलों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज में जिला सचिव सहित 6 पर शराब पीने को लेकर हुए एफआइआर के खिलाफ वकीलों ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि राजनैतिक दबाव में उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.

gopalganj
जिला सचिव सहित 6 पर शराब पीने को लेकर FIR दर्ज
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:46 PM IST

गोपालगंज: सिविल कोर्ट के बार एसोशिएसन के जिला सचिव और जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर शराब पीने के मामले में हुए एफआईआर के खिलाफ अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के पास सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

शराब पीने का मामला दर्ज
बता दें शनिवार की शाम सिविल कोर्ट के वकालत खाना में बैठे बार एशोसिएशन के जिला सचिव शैलेन्द्र तिवारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, रणजीत राय, प्रमोद श्रीवास्तव, अनूप सिंह और गिरजेश कुमार पर पुलिस ने शराब पीने का आरोप लगा कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

क्या कहते हैं सचिव
एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस हम लोगों को जानबूझ कर राजनैतिक दबाव में आकर फंसाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मैं वकालत खाना में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह के अलावे अपने मुवक्किल के साथ बैठा था, तभी कुछ पुलिस कर्मियों ने थाना चलने को कहा. इस दौरान मैंने पुलिस अधिकारियों से बात की. लेकिन शराब पीने का आरोप लगाकर मेरा सदर अस्पताल में जांच किया गया.

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद पुलिस ने हम लोगों पर मामला दर्ज किया. जो कहीं से जायज नहीं है. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ मिश्रा ने कहा कि हमारे सचिव पर शराब पीने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया है. इसलिए हम लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया है.

गोपालगंज: सिविल कोर्ट के बार एसोशिएसन के जिला सचिव और जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर शराब पीने के मामले में हुए एफआईआर के खिलाफ अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के पास सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

शराब पीने का मामला दर्ज
बता दें शनिवार की शाम सिविल कोर्ट के वकालत खाना में बैठे बार एशोसिएशन के जिला सचिव शैलेन्द्र तिवारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, रणजीत राय, प्रमोद श्रीवास्तव, अनूप सिंह और गिरजेश कुमार पर पुलिस ने शराब पीने का आरोप लगा कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

क्या कहते हैं सचिव
एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस हम लोगों को जानबूझ कर राजनैतिक दबाव में आकर फंसाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मैं वकालत खाना में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह के अलावे अपने मुवक्किल के साथ बैठा था, तभी कुछ पुलिस कर्मियों ने थाना चलने को कहा. इस दौरान मैंने पुलिस अधिकारियों से बात की. लेकिन शराब पीने का आरोप लगाकर मेरा सदर अस्पताल में जांच किया गया.

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद पुलिस ने हम लोगों पर मामला दर्ज किया. जो कहीं से जायज नहीं है. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ मिश्रा ने कहा कि हमारे सचिव पर शराब पीने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया है. इसलिए हम लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.