गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रामचरित मानस पर (ABVP burnt education minister effigy) बयानबाजी को लेकर सियासत गरमा गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान को अनुचित बताया. कार्यकर्ताओं ने मौनिया चौक पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओ ने मौनीया चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री का मुर्दाबाद के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas Spreads Hatred: शिक्षा मंत्री पर बजरंग दल का हल्ला बोल, कहा- 'घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा'
रामचरित मानस पर विवादित बयान: दरअसल पिछले दिनों शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर द्वारा हिंदुओं के धार्मिक व पवित्र ग्रन्थ रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था. विवादित बयान के बाद शिक्षा मंत्री अपने बयान से चारों तरफ से घिरते हुए नजर आ रहे है. जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ एक आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुए मौनिया चौक पहुंचा और शिक्षा मंत्री के पुतला दहन कर सभा मे तब्दील हो गई.
शिक्षा मंत्री माफी मांगें: कार्यकर्ताओ ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गए बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. शिक्षा मंत्री अपने बयान को लेकर जल्द से जल्द माफी मांगे. शिक्षा मंत्री के बयान से हिंदू समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचा है. परिषद कार्यकर्ताओ में कहा कि दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री का यह बयान छात्रों के दिल और दिमाग में नफरत फैलाने का काम किया गया है. रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है. यह सही नहीं है. शिक्षा मंत्री को छात्रों के बीच शिक्षा देना चाहिए था न कि नफरत फैलाने का काम करना चाहिए.
बयान पर बवाल : बयान को लेकर लेकर सूबे में बवाल मचा हुआ है. बजरंग दल ने शुक्रवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका. नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.