ETV Bharat / state

'मेरा अपहरण नहीं हुआ, मैंने भाग कर शादी कर ली'.. गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में फरार युवती पहुंची थाने - Girl absconding in love affair in Gopalganj

गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में फरार हुई युवती (Girl absconding in love affair in Gopalganj) पुलिस के सामने आ गई है. युवती के थाना पहुंचने के बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. फिलहाल उसके उम्र समेत विभिन्न मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में प्रेम प्रसंग का मामला
गोपालगंज में प्रेम प्रसंग का मामला
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:32 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक अपहृत युवती (Kidnapped girl in Gopalganj) अचानक थाने पहुंच गई. इसके बाद जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला था. उसने थानाध्यक्ष से मिलकर कहा कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है बल्कि मैं खुद प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी के संग शादी करने के लिए भाग गई थी और अब उन्ही के साथ रहना चाहती हूं. युवती के थाना पहुंचने के बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. फिलहाल उसके उम्र समेत विभिन्न मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें-भतीजे के प्रेम प्रसंग में चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या से लोगों में गुस्सा


गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में फरार युवती पहुंची थाने: दरअसल इस संदर्भ कुचायकोट थाना में तैनात एसआई विकास कुमार ने बताया कि पिछले 22 जून को युवती की मां द्वारा बरौली थाना क्षेत्र में आवेदन दिया गया था. इसमें केरवनीया टोला गांव निवासी बाबू लाल राम के 30 वर्षीय बेटे लक्ष्मण राम समेत दस लोगों का नाम दर्ज कराया गया था. लड़की की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी नबालिग 14 वर्षीय बेटी की शादी के लिए अपहरण किया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी.

"पिछले 22 जून को युवती की मां द्वारा बरौली थाना क्षेत्र में आवेदन दिया गया था. इसमें केरवनीया टोला गांव निवासी बाबू लाल राम के 30 वर्षीय बेटे लक्ष्मण राम समेत दस लोगों का नाम दर्ज कराया गया था. लड़की की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी नबालिग 14 वर्षीय बेटी की शादी के लिए अपहरण किया गया है."- विकास कुमार,एसआई

'हुजूर मेरा अपहरण नहीं हुआ, मैंने भाग कर शादी की है' : इसी बीच सोमवार को अपहृत लड़की अचानक थाना पहुंची और अपने मां के लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए खुद को बालिग बताया. उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई. लड़की ने कहा कि, 'मेरा अपहरण नहीं हुआ है, मैं 5 माह पहले ही खुद प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी के संग भाग गई थी और थाने मंदिर में जाकर उसके साथ शादी कर ली. और अब उसी के साथ रहना चाहती हूं.'

शादी को मानने से लड़की के घरवालों का इंकार : पुलिस के मुताबिक, लड़की दो माह की गर्भवती होने की बात कह रही है. अब वह अपने प्रेमी पति के साथ ही रहना चाहती है. दूसरी तरफ लड़की की मां उसे प्रेमी पति के साथ रहने नहीं देना चाहती है. फिलहाल युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ताकि उसके उम्र और गर्भ के बारे में पता लगाया जा सके.

पढ़ें-Murder In Gopalganj: प्रेम-प्रसंग में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या, टुकड़ों में मिली थी लाश

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक अपहृत युवती (Kidnapped girl in Gopalganj) अचानक थाने पहुंच गई. इसके बाद जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला था. उसने थानाध्यक्ष से मिलकर कहा कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है बल्कि मैं खुद प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी के संग शादी करने के लिए भाग गई थी और अब उन्ही के साथ रहना चाहती हूं. युवती के थाना पहुंचने के बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. फिलहाल उसके उम्र समेत विभिन्न मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें-भतीजे के प्रेम प्रसंग में चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या से लोगों में गुस्सा


गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में फरार युवती पहुंची थाने: दरअसल इस संदर्भ कुचायकोट थाना में तैनात एसआई विकास कुमार ने बताया कि पिछले 22 जून को युवती की मां द्वारा बरौली थाना क्षेत्र में आवेदन दिया गया था. इसमें केरवनीया टोला गांव निवासी बाबू लाल राम के 30 वर्षीय बेटे लक्ष्मण राम समेत दस लोगों का नाम दर्ज कराया गया था. लड़की की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी नबालिग 14 वर्षीय बेटी की शादी के लिए अपहरण किया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी.

"पिछले 22 जून को युवती की मां द्वारा बरौली थाना क्षेत्र में आवेदन दिया गया था. इसमें केरवनीया टोला गांव निवासी बाबू लाल राम के 30 वर्षीय बेटे लक्ष्मण राम समेत दस लोगों का नाम दर्ज कराया गया था. लड़की की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी नबालिग 14 वर्षीय बेटी की शादी के लिए अपहरण किया गया है."- विकास कुमार,एसआई

'हुजूर मेरा अपहरण नहीं हुआ, मैंने भाग कर शादी की है' : इसी बीच सोमवार को अपहृत लड़की अचानक थाना पहुंची और अपने मां के लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए खुद को बालिग बताया. उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई. लड़की ने कहा कि, 'मेरा अपहरण नहीं हुआ है, मैं 5 माह पहले ही खुद प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी के संग भाग गई थी और थाने मंदिर में जाकर उसके साथ शादी कर ली. और अब उसी के साथ रहना चाहती हूं.'

शादी को मानने से लड़की के घरवालों का इंकार : पुलिस के मुताबिक, लड़की दो माह की गर्भवती होने की बात कह रही है. अब वह अपने प्रेमी पति के साथ ही रहना चाहती है. दूसरी तरफ लड़की की मां उसे प्रेमी पति के साथ रहने नहीं देना चाहती है. फिलहाल युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ताकि उसके उम्र और गर्भ के बारे में पता लगाया जा सके.

पढ़ें-Murder In Gopalganj: प्रेम-प्रसंग में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या, टुकड़ों में मिली थी लाश

Last Updated : Nov 28, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.