गोपालगंज: जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18 हो गई. वहीं, कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद मरीज के गांव सहित तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है. साथ ही सभी संक्रमित मरीजों को शबनम होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जिला प्रशासन पुछताछ कर रही है. ताकि इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाकर और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा सके. साथ ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके.
कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क
बता दें कि पहले गोपालगंज जिले को संक्रमण मुक्त जिला घोषित किया गया था. लेकिन दो दिन पहले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गई. वहीं, मंगलवार को 6 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना मरीज मिलने के बाद शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान
इस संबंध में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि 23 तारीख को जांच के लिए भेजे गए सैंपल में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. जिसमें फुलवरिया-2, भोरे-2, पंचदेवरी-1, सदर-1और वैकुंठपुर प्रखण्ड में 1 मरीज मिले हैं. वहीं, पड़ोसी जिले मधुबनी और दरभंगा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान, डोर टू डोर किए गए सर्वे के दौरान लक्षण मिलने पर जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इन लोगों में से 2 लोग बंगाल से आए थे. वहीं पांच लोगों का ट्रेस नहीं मिल रहा है. दो लोग दरभंगा और मधुबनी के रहने वाले थे.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इसके अलावे उन्होंन बताया कि मंगलवार को अलग-अलग प्रखंडों में दुसरे जिले से आए लोगों में कोरोना पॉजिटिव के मामले मिले हैं. जिसमें से 4 लोगों का ट्रेस मिला है. लेकिन अभीतक 2 लोगों का ट्रेस नहीं मिला है. जिला प्रशासन उसकी पहचान में जुटी है. साथ ही जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.