गोपालगंजः कटेया थाना के गुरियाव मठिया गांव में देर रात हथियार बंद बदमाशों ने एक घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर घर से 5 लाख लाख रुपए के जेवरात और 30 हजार रुपए नगद लूट लिए. वारदात को अंजाम देर लुटेरे आराम से चलते बने. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई.
5 लाख के जेवरात की लूट
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 15 की संख्या में अज्ञात बदमाश में घर में घुस गए. वह घर पर अकेली थी. बदमाश उसे बंधक बनाकर घर से 5 लाख रुपए के जेवरात और 30 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि रात करीब 1 एक घटना का अंजाम दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.