ETV Bharat / state

गोपालगंज: एक दिन में 39 मरीजों ने कोरोना को दिया मात, लौटे अपने घर - गोपालगंज ताजा समाचार

समाहरणालय सभागर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में कोविड की स्थिति से अवगत कराया. इसके साथ ही लोगों को धैर्य के साथ इलाज करवाने के निर्देश जारी किया.

39 लोग हुए ठीक
39 लोग हुए ठीक
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:51 PM IST

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोविड-19 की स्थिति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के 2,264 एक्टिव केस हैं. इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की कोरोना से मौत

164 लोगों की स्थिति नाजुक
बता दें कि जिले में अब तक 9026 लोग कोविड से रिकवर हो गए हैं. जबकि 164 लोग गंभीर हालत में हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि 142 सीरियस मरीज एडमिट थे और उनको ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा था. उनमें से 39 लोग एक दिन में स्वस्थ होकर अपने घर लौटे गए हैं. यह गोपालगंज के लिए एक अच्छी खबर है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. जबकि लोग ऑक्सीजन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने डॉक्टरों पर भरोसा रखिए. डॉक्टरों को आवश्यकता होगी तो निश्चित ऑक्सीजन पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: BJP MLC टुन्ना पांडेय व RJD विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत

मरीज नहीं होना चाहते शिफ्ट
जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर जैसा सजेस्ट करते हैं वैसा ही करें. बहुत सारे लोग एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट नहीं होना चाह रहे हैं. जबकि पॉलिसी यह है कि सीरियस मरीजों के लिए अलग वार्ड में रखा जाए. जब वे लोग थोड़े ठीक हो जाते हैं तो उनको फिर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. वहीं जो लोग बिल्कुल ठीक हो जाते हैं उन्हें फिर एक अलग वार्ड में शिफ्ट करके एक दिन रखा जाता है. उसके बाद डिस्चार्ज किया जाता है.

डॉक्टर के बातों को करें फॉलो
जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत सारे मरीज नहीं जाना चाहते हैं. डॉक्टरों और कर्मचारियों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जाता है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जो भी कदम उठा रहा है, वह आम जनता के हित के लिए उठा रहा है. इसलिए सभी से निवेदन है कि प्रशासन की बातों को समझे और डॉक्टर जो बताए उसको फॉलो करें. निश्चित ही सभी लोग स्वस्थ हो जाएंगे.

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोविड-19 की स्थिति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के 2,264 एक्टिव केस हैं. इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की कोरोना से मौत

164 लोगों की स्थिति नाजुक
बता दें कि जिले में अब तक 9026 लोग कोविड से रिकवर हो गए हैं. जबकि 164 लोग गंभीर हालत में हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि 142 सीरियस मरीज एडमिट थे और उनको ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा था. उनमें से 39 लोग एक दिन में स्वस्थ होकर अपने घर लौटे गए हैं. यह गोपालगंज के लिए एक अच्छी खबर है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. जबकि लोग ऑक्सीजन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने डॉक्टरों पर भरोसा रखिए. डॉक्टरों को आवश्यकता होगी तो निश्चित ऑक्सीजन पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: BJP MLC टुन्ना पांडेय व RJD विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत

मरीज नहीं होना चाहते शिफ्ट
जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर जैसा सजेस्ट करते हैं वैसा ही करें. बहुत सारे लोग एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट नहीं होना चाह रहे हैं. जबकि पॉलिसी यह है कि सीरियस मरीजों के लिए अलग वार्ड में रखा जाए. जब वे लोग थोड़े ठीक हो जाते हैं तो उनको फिर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. वहीं जो लोग बिल्कुल ठीक हो जाते हैं उन्हें फिर एक अलग वार्ड में शिफ्ट करके एक दिन रखा जाता है. उसके बाद डिस्चार्ज किया जाता है.

डॉक्टर के बातों को करें फॉलो
जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत सारे मरीज नहीं जाना चाहते हैं. डॉक्टरों और कर्मचारियों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जाता है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जो भी कदम उठा रहा है, वह आम जनता के हित के लिए उठा रहा है. इसलिए सभी से निवेदन है कि प्रशासन की बातों को समझे और डॉक्टर जो बताए उसको फॉलो करें. निश्चित ही सभी लोग स्वस्थ हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.