गोपालगंजः जिले से इंसानियत को तारतार करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां 3 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर के बाहर से हुआ था गायब
घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार को आर्यन कुमार दरवाजे पर अपने बड़े भाई अंश कुमार के साथ खेल रहा था. अचानक दोपहर के बाद वह दरवाजे पर से गायब हो गया. परिजनों ने गांव में उसकी काफी खोजबीन की मगर आर्यन का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने शाम को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अगली सुबह घर के सामने उसकी शव मिला. आर्यन का शव मिलने से घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर अमर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.