गोपालगंजः लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला जारी है. प्रवासी मजदूर पैदल, साइकिल या ठेले से प्रदेश लौट रहे हैं. इसी क्रम में करीब 250 मजूरों का जत्था जिले के बल्थरी चेक पोस्ट पर पहुंचा.
मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग
प्रशासन की ओर से सभी को यहां से बसों के माध्यम से संबंधित जिलों में भेजा गया. इससे पहले सभी स्क्रीनिंग की गई. मजदूरों ने बताया कि वे लोग पिछले 5-6 दिनों से सफर में हैं. सफर के दौरान कहीं भी ढंग का खाना नहीं मिला. बहुत तेज भूख लगी है.
250 प्रवासियो के लिए खाने की व्यवस्था
मजदूरों की व्यथा सुनकर सदर सीओ विजय कुमार ने लगभग 250 लोगों के लिए खाने का इंतजाम कराया. खाना खाने के बाद प्रवासियों के जान में जान आई. मजदूरों ने कहा कि अब घर में ही कमाएंगें-खाएंगें, बाहर नहीं जाएंगे. वहां पैसा खत्म होने के बाद भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई थी. बच्चे भूख से बिलखते थे. घर पर बुजुर्ग माता-पिता हमारी चिंता में रहते थे. मजदूरों ने सदर सीओ के प्रति भी आभार व्यक्त किया.