ETV Bharat / state

पहाड़ से गिरकर नाबालिग की मौत, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

गया के डेल्हा थाना क्षेत्र रामशिला पहाड़ पर एक नाबालिग रिक्शा चालक का शव बरामद किया है. पुलिस मौत का कारण पहाड़ पर से गिरना बता रही है. वहीं, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 22, 2019, 4:37 AM IST

रोते-बिलखते परिजनों का बयान

बताया जाता है कि बुधवार सुबह पुलिस ने रिक्शा चालक 17 वर्षीय चूहा पासवान का शव रामशिला पहाड़ से बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम करवाने डेल्हा थाना के एसएचओ अरुण महतो खुद आये थे. हालांकि मीडिया से ऑन कैमरा बात करने को वे तैयार नहीं हुए. ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि पतंग लूटने के क्रम में इसका पैर फिसला और पहाड़ो से रगाड़ते हुए नीचे गिर गया. इस दौरान युवक की मौ हो गई.

पुलिस के बयान से परिजनों को संदेह

वहीं, एसएचओ से ये पूछने पर कि आप इतने दावा से कैसे कहेंगे पतंग लूटने के क्रम पहाड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है? इसपर एसएचओ ने कहा कि मृतक युवक के हाथ मे ढेर सारा पतंग वाले धागा लिपटा हुआ था और शव पहाड़ के जिस ओर मिला उधर पहाड़ सीधा खड़ा है. ऐसे में प्रशम दृष्ट्या ये कहा जा सकता है कि युवक की मौत गिरकर हुई है.

undefined
रोते-बिलखते परिजनों का बयान

ये है परिजनों का आरोप

वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा दोपहर में मजदूरी किया है. शाम में करीब सात बजे मेरा बेटे को मुहल्ले का एक लड़का बुलाकर ले गया. इसके बाद वो पूरी रात घर नहीं आया. सुबह ये सूचना मिली कि उसका बेटा बेटा मर चुका है. घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां कहती है कि मेरे बेटा की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि उसे पत्थर से मारा गया है.

नहीं सुलझी है मौत की गुत्थी

हालांकि लोग इस मामले को संदिग्ध मान रहे हैं. फिलहाल इस घटना की जांच के आदेश वरीय अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई गई है. अब देखना होगा कि युवक की मौत पतंग उड़ाने के दौरान गिरने से हुई है या फिर उसकी मौत के कुछ और राज हैं.

बताया जाता है कि बुधवार सुबह पुलिस ने रिक्शा चालक 17 वर्षीय चूहा पासवान का शव रामशिला पहाड़ से बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम करवाने डेल्हा थाना के एसएचओ अरुण महतो खुद आये थे. हालांकि मीडिया से ऑन कैमरा बात करने को वे तैयार नहीं हुए. ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि पतंग लूटने के क्रम में इसका पैर फिसला और पहाड़ो से रगाड़ते हुए नीचे गिर गया. इस दौरान युवक की मौ हो गई.

पुलिस के बयान से परिजनों को संदेह

वहीं, एसएचओ से ये पूछने पर कि आप इतने दावा से कैसे कहेंगे पतंग लूटने के क्रम पहाड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है? इसपर एसएचओ ने कहा कि मृतक युवक के हाथ मे ढेर सारा पतंग वाले धागा लिपटा हुआ था और शव पहाड़ के जिस ओर मिला उधर पहाड़ सीधा खड़ा है. ऐसे में प्रशम दृष्ट्या ये कहा जा सकता है कि युवक की मौत गिरकर हुई है.

undefined
रोते-बिलखते परिजनों का बयान

ये है परिजनों का आरोप

वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा दोपहर में मजदूरी किया है. शाम में करीब सात बजे मेरा बेटे को मुहल्ले का एक लड़का बुलाकर ले गया. इसके बाद वो पूरी रात घर नहीं आया. सुबह ये सूचना मिली कि उसका बेटा बेटा मर चुका है. घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां कहती है कि मेरे बेटा की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि उसे पत्थर से मारा गया है.

नहीं सुलझी है मौत की गुत्थी

हालांकि लोग इस मामले को संदिग्ध मान रहे हैं. फिलहाल इस घटना की जांच के आदेश वरीय अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई गई है. अब देखना होगा कि युवक की मौत पतंग उड़ाने के दौरान गिरने से हुई है या फिर उसकी मौत के कुछ और राज हैं.

Intro:गया के डेल्हा थाना क्षेत्र रामशिला पहाड़ पर सुबह रिक्शा चालक का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस मौत का कारण पहाड़ पर से गिरने का बता रही है वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।



Body:सुबह पुलिस ने रिक्शा चालक 17 वर्षीय युवक चूहा पासवान की शव रामशिला पहाड़ से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया। पुलिस के बयान से लोगो में चर्चा का विषय बन गया । पुलिस के अटपटा बयान से लोग शव को बार बार देखने लगे।

पोस्टमार्टम करवाने डेल्हा थाना के एसएचओ अरुण महतो खुद आये थे। मीडिया से ऑन कैमरा बात करने से तैयार नही हुए।ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि पतंग लूटने के क्रम में इसका पैर फिसला और पहाड़ो से रगाड़ते हुए नीचे गिरा , उसकी मौत वही पर होगया। ये पूछने पर आप इतने दावा से कैसे कहेंगे पतंग लूटने के क्रम पहाड़ से गिरकर मौत हो गया , उन्होंने कहा इसके हाथ मे ढेर सारा पतंग वाले धागा लिपटा हुआ था और शव पहाड़ के जिस ओर मिला उधर पहाड़ सीधा खड़ा है इसके आधार पर ये कहा जा रहा है।

वही मृतक के माँ-पिता ने बताया कि मेरा बेटा दोपहर में मजदूरी किया है। शाम में करीब सात बजे मेरा बेटा को मुहल्ला एक लड़का को बुलाकर ले गया था। पूरी रात नही आया सुबह जब दूसरे यहां काम कर रही थी ये सूचना मिला कि मेरा बेटा मर चुका है पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी हैं। मेरा बेटा का हत्या किया गया है लगता हैं उससे पत्थर से मारा गया है।

पुलिस के कथनानुसार पतंग लूटने गया पहाड़ से गिरकर मर गया ,जबकि इस मौसम में शाम 6 बजे होता है और सात बजे पतंग को कौन उड़ाता है। वही परिजन कह रहे हैं मेरे बेटा सात बजे तक घर मे ही था उसको बुलाकर एक लड़का ले गया था तब से लापता हैं। गया पुलिस हाथ में लिपटा पतंग के डोर से मौत का कारण भी बता दिया सोचिये बिहार पुलिस कितना एडवांस हो गयी हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.