गयाः जिले में तिलक में शामिल होने गए युवक की उसके रिश्तेदार ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला परैया थाना क्षेत्र के करहट्टा गांव का है. मृतक की पहचान 25 साल के कुंदन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सरबदीपुर से कुंदन कुमार की बहन का तिलक गया था. तभी एक रिश्तेदार संतोष ने कुंदन को बात करने के लिए बुलाया. जहां दोनों की बहस हो गई. इसी बीच संतोष ने कुंदन को गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जेपीएन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
युवक के पेट में देसी कट्टे से गोली मारी गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं, शादी वाला घर मातम में बदल गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.