गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलाही गांव में आपसी विवाद को लेकर युवती ने अपनी चाची को कुएं में धक्का दे दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मालो देवी घर के पास कुएं पर बर्तन मांजने गई थी. इस दौरान उसकी किसी रिश्तेदार के बेटी सोनी देवी सहित अन्य तीन लोगों के साथ नोंक-झोंक हो गई.
महिला की मौत
कुएं पर उपस्थित अन्य महिलाओं ने बताया कि उसकी रिश्तेदार की बेटी सोनी देवी सहित अन्य तीन लोगों से नोंक-झोंक हुई थी. पहले दोनों ओर से गाली-गलौज और बहस हुई. इसके बाद सोनी देवी सहित अन्य लोगों ने मालो देवी को कुएं में धकेल दिया.
पुलिस कर रही छापेमारी
इसकी घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो उन लोगों ने महिला को कुएं से निकाला. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. इसकी सूचना मोहनपुर पुलिस को दी गई. स्थानीय थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं परिजनों ने सोनी देवी सहित तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.