गया: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. कोरोना से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. मरीजों की संख्या इतनी अधिक है कि ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इसकी मांग पूरी करने के लिए राज्य के ऑक्सीजन प्लांट्स में दिन-रात काम हो रहा है.
यह भी पढ़ें- सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
गया जिले में ऑक्सीजन की खपत दोगुनी हो गई है. जिले के एक मात्र ऑक्सीजन प्लांट में रोजेदार मजदूर भी दिन-रात काम कर रहे हैं. वे बिना रुके, बिना थके खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को भर रहे हैं ताकि मरीजों की सांसों की डोर न टूटे. रोजा रखने वाले मजदूर इफ्तार भी पांच मिनट में कर लेते हैं.
गया में कोरोना बरपा रहा कहर
दरअसल गया जिले में इन दिनों कोरोना का कहर बरप रहा है. हर दिन औसतन 800 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. पटना गया रोड पर स्थित कैप्टन ऑक्सीजन गैस प्लांट में 15-20 मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. मजदूर 12-13 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं. इनमें से 5 मजदूर रोजा रखे हुए हैं.
900 सिलेंडर रोज हो रहा रिफिल
ऑक्सीजन प्लांट के मैनेजर पंकज कुमार ने कहा "कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते 24 घंटा काम हो रहा है. सबसे ज्यादा सिलेंडर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जा रहा है. इस कोविड अस्पताल में 600 सिलेंडर की मांग है."
"पहले इस प्लांट में करीब 400 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल होता था इन दिनों 900 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल हो रहे हैं. पहले पांच मजदूर काम करते थे अब 15 से 20 मजदूर काम करते हैं. इसमें से 5 पांच रोजा रखे हुए हैं. खुद प्लांट के मालिक मोहम्मद नैयर खान भी रोजा रखकर काम करते हैं."- पंकज कुमार, मैनेजर, कैपिटल ऑक्सीजन प्लांट
यह भी पढ़ें- NMCH के दर पर सिर्फ इंतजार, न ऑक्सीजन न बेड...भटक रहे मरीज