गया: जिले के वजीरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के केनार पहाड़पुर पंचायत में ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ सड़क जामकर घंटों हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि विक्रेता मनमानी और अभद्र व्यवहार करता है. उन्होंने वजीरगंज-फतेहपुर सड़क को जामकर डीलर के उपर कार्रवाई की मांग की है.
हंगामे की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं को सड़क से हटाने का प्रयास किया. सड़क जाम कर रही महिलाओं ने बताया कि डीलर मनमाने ढंग से अनाज वितरण करता है.
अभद्रता का लगाया आरोप
आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि जब वे अनाज लेने गई तो केवल अरवा चावल दिया गया. पूछने पर डीलर ने कहा कि सरकार की ओर से यही आया है, लेना है तो लो वरना जाओ. वहीं, कुछ अन्य महिलाओं ने बताया कि डीलर 1 महीने का अनाज देकर 2 महीने का आवंटन खाता पर चढ़ाता है. इसी व्यवहार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोला है.
बीडीओ और सीओ के आने के बाद शांत हुए लोग
लगभग 3 घंटे तक हंगामा चला. बाद में बीडीओ आनंद प्रकाश, थानाध्यक्ष तत्काल महदेवा और सीओ बिजेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बात की और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को हटाया. जांच के दौरान पता चला कि ग्रामीण अरवा चावल की जगह उसना चावल की मांग कर रहे थे. वहीं, विक्रेता का कहना था कि जो चावल उसे मिला है, वही बांटा जाएगा. हालांकि, बाद में बीडीओ ने अपनी उपस्थिति में राशन वितरण शुरू कराया और सभी की समस्या सुनते हुए उसका समाधान करने की बात भी कही.