गया : बिहार के गया में सड़क हादसा हो गया. बालू लोड ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना घर की गली में हुई. इस घटना के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. वहीं ट्रैक्टर का चालक वाहन को लेकर फरार हो जाने में सफल रहा. घटना की जानकारी के बाद पुलिस बालू लोड ट्रैक्टर को चिन्हित करने में जुट गई है. यह घटना चंदौती थाना के कंडी नवादा नंदपुरी कॉलोनी की बताई जाती है.
ये भी पढ़ें- Gaya Road Accident : जल्दबाजी ना करें, वरना ऐसे ही मौत हो जाएगी, देखें Video
गया में ट्रैक्टर ने महिला को रौंदा : बताया जाता है कि नंदपुरी कॉलोनी के रास्ते रोजाना बालू की अवैध ढुलाई का काम किया जाता है. अवैध ढुलाई के काम को लेकर ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में चालक भगाते हैं. इसी क्रम में सोमवार को तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने नंंदपुरी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर महिला को रौंदते हुए निकल गया. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घर के लिए सामान खरीदने निकली थी : जानकारी के अनुसार, महिला घर के लिए राशन के सामान खरीदने निकली थी. इसी क्रम में बालू लोड ट्रैक्टर से इस तरह की घटना हुई. मृतका की पहचान कमला देवी पति नंंदकिशोर प्रसाद के रूप में हुई है. परिवार में मातम पसरा हुआ है.
''बालू लोड ट्रैक्टर को चालकर तेज रफ्तार में भगा रहा था, जिससे इस तरह की घटना हुई है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ट्रैक्टर को बरामद करते हुए चालक की गिरफ्तारी की जाए. वहीं तेज रफ्तार में भागने वाले बालू लोड ट्रैक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं रूके.''- लक्ष्मण प्रसाद, मृतका के पुत्र
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद मौके पर चंदौती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. चंदौती थाना की पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय कुमार के अनुसार मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.