गया: बिहार के गया जिले में एक महिला को डायन बताकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला गया जिले के डोभी थानाक्षेत्र का है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने डोभी थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के लिए बच्चे की बलि? : दरभंगा में भीड़ ने महिला को पीटा, जिंदा जलाने की कोशिश
महिला ने लगाया आरोप: महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके गोतिया के ही कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर गाली-गलौज किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने महिला को घर से खींच कर पीटने (Woman beaten up in Gaya) लगे. 40 वर्षीय पीड़िता ने अशोक यादव, राजा, लालजी यादव, सत्येंद्र कुमार और दीपक कुमार पर डायन बताकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस छानबीन में जुटी: घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. महिला द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"इस तरह की लिखित शिकायत 40 वर्षीय महिला के द्वारा थाने में की गई है. कहा गया कि डायन का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आपसी विवाद से भी जुड़ा मामला हो सकता है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है".- अजय कुमार, थानाध्यक्ष डोभी.
ये भी पढ़ें- पटना में पत्नी की मौत हुई तो बेटे ने मां को डायन बता कुल्हाड़ी से काट डाला