गया: जिले में कल दोपहर बाद पछुआ हवा के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गई. जिसका असर लोगों पर हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग घर मे इंतजाम कर रहे हैं. वहीं फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदा-बांदी
समाजसेवी सुदामा दुबे ने विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में कई स्थानों पर गरीबों और पिंडदानियों के लिए अलाव की व्यवस्था की. दरअसल गया में कल दोपहर से आठ किलोमीटर प्रति घण्टे के स्पीड से पछुआ हवा बहने लगी. जिससे गया के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदा-बांदी शुरू हो गयी थी.
आम जनजीवन प्रभावित
पछुआ हवा और बूंदा-बांदी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. समाजसेवी सुदामा दुबे ने कहा कि आज दोपहर से गया में ठंड बढ़ गयी है. कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है. इसलिए हमने अपने माध्यम से दस स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है.