ETV Bharat / state

यहां तीसरी बार होने जा रहे चुनाव में जनता किसके सिर बांधेगी जीत का सेहरा?

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:33 PM IST

बिहार के वजीरगंज विधानसभा सीट पर 22 उम्मीदवारों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. यहां अभी तक दो बार वोटिंग हुई है. पहले चुनाव में बीजेपी तो दूसरे चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर...

वजीरगंज विधानसभा सीट
वजीरगंज विधानसभा सीट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : गया के वजीरगंज विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. अब तक यहां दो बार चुनाव हुए हैं जिसमें एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को जीत मिली. ऐसा कहा जा रहा है कि इस चुनाव यहां कांटे का मुकाबला होगा.

इस सीट पर सबसे अहम भूमिका यादव और मुस्लिम वोटरों की है. हालांकि राजपूत, भूमिहार, रविदास भी यहां अच्छी संख्या में हैं. 2011 के जनगणना के मुताबिक, इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 30 फीसदी से अधिक है.

  • वजीरगंज में कुल मतदाता - 3.04 लाख
  • इनमें पुरुष वोटर- 1.57 लाख
  • जबकि महिला वोटर- 1.46 लाख

इस बार चुनाव में कुल 22 उम्मीदवारों के लिए वजीरगंज की जनता मतदान करेगी. इनमें बीजेपी, कांग्रेस, आरएलएसपी, जाप, और शिवसेना आदि पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं.

  • विपक्षी चक्रव्यूह में फंस गई है नीतीश की JDU! 77 सीटों पर RJD से सीधी फाइटhttps://t.co/zQYwwQxP5r

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी उम्मीदवारों के नाम
BJPबीरेंद्र सिंह
INCशशि शेखर सिंह
JAPराजीव कुमार
RLSPश्रीधर प्रसाद
SHIV SENAमृत्युंजय कुमार सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : गया के वजीरगंज विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. अब तक यहां दो बार चुनाव हुए हैं जिसमें एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को जीत मिली. ऐसा कहा जा रहा है कि इस चुनाव यहां कांटे का मुकाबला होगा.

इस सीट पर सबसे अहम भूमिका यादव और मुस्लिम वोटरों की है. हालांकि राजपूत, भूमिहार, रविदास भी यहां अच्छी संख्या में हैं. 2011 के जनगणना के मुताबिक, इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 30 फीसदी से अधिक है.

  • वजीरगंज में कुल मतदाता - 3.04 लाख
  • इनमें पुरुष वोटर- 1.57 लाख
  • जबकि महिला वोटर- 1.46 लाख

इस बार चुनाव में कुल 22 उम्मीदवारों के लिए वजीरगंज की जनता मतदान करेगी. इनमें बीजेपी, कांग्रेस, आरएलएसपी, जाप, और शिवसेना आदि पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं.

  • विपक्षी चक्रव्यूह में फंस गई है नीतीश की JDU! 77 सीटों पर RJD से सीधी फाइटhttps://t.co/zQYwwQxP5r

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी उम्मीदवारों के नाम
BJPबीरेंद्र सिंह
INCशशि शेखर सिंह
JAPराजीव कुमार
RLSPश्रीधर प्रसाद
SHIV SENAमृत्युंजय कुमार सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.