ETV Bharat / state

रक्षा बंधन पर डाक विभाग की नायाब पहल, वाटरफ्रूफ लिफाफे में भेजेगा राखी - gaya news

भारतीय डाक विभाग कम लागत में वाटरप्रूफ राखी लिफाफा लाया है. यह लिफाफा ना तो पानी में भीगता है और ना ही जल्द फटता है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:19 PM IST

गया: आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार है. यह दिन भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. लेकिन, इस व्यस्त जिंदगी में त्योहार को साथ रहकर मनाना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में दूर-दराज रह रहीं बहनें अपने भाई को राखी पोस्ट करती हैं. भारतीय डाक विभाग ने इन बहनों की राखी की हिफाजत की जिम्मेदारी ली है.

gaya
वाटरफ्रूफ लिफाफा

बहनों की राखी की रक्षा के लिए भारतीय डाक विभाग वॉटरफ्रूफ लिफाफा लाया है. यह लिफाफा जल्द फटता नहीं है. विभाग का दावा है कि इस 10 रुपये के लिफाफे में राखी सुरक्षित तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगी.

gaya
रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार

रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार
भारतीय डाक विभाग कम लागत में वाटरप्रूफ राखी लिफाफा लाया है. यह लिफाफा ना तो पानी में भीगता है और ना ही जल्दी फटता है. बता दें कि रंग-बिरंगी और डिजाइनदार राखियों से पूरा बाजार पटा हुआ है. हर चौक-चौराहे पर राखी की दुकानें लगी हुई हैं. दूर रहने वाले भाईयों के लिए बहनें अभी से राखी की खरीदारी में लग गई हैं ताकि समय रहते उन्हें पोस्ट किया जा सके.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इस राखी लिफाफे की खासियत:

  • लिफाफे को विशेष त्योहार के लिए किया गया है डिजाइन
  • मात्र 10 रुपये में मिल रहा वॉटरफ्रूफ लिफाफा
  • पैकेजिंग अच्छी होने के कारण राखी को नहीं होगा नुकसान
  • भीगने या फटने का डर कम
  • यह लिफाफा भारतीय डाक विभाग के हर कार्यालय में उपलब्ध है
  • लिफाफा बेहद आकर्षक और खूबसूरत है

गया: आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार है. यह दिन भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. लेकिन, इस व्यस्त जिंदगी में त्योहार को साथ रहकर मनाना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में दूर-दराज रह रहीं बहनें अपने भाई को राखी पोस्ट करती हैं. भारतीय डाक विभाग ने इन बहनों की राखी की हिफाजत की जिम्मेदारी ली है.

gaya
वाटरफ्रूफ लिफाफा

बहनों की राखी की रक्षा के लिए भारतीय डाक विभाग वॉटरफ्रूफ लिफाफा लाया है. यह लिफाफा जल्द फटता नहीं है. विभाग का दावा है कि इस 10 रुपये के लिफाफे में राखी सुरक्षित तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगी.

gaya
रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार

रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार
भारतीय डाक विभाग कम लागत में वाटरप्रूफ राखी लिफाफा लाया है. यह लिफाफा ना तो पानी में भीगता है और ना ही जल्दी फटता है. बता दें कि रंग-बिरंगी और डिजाइनदार राखियों से पूरा बाजार पटा हुआ है. हर चौक-चौराहे पर राखी की दुकानें लगी हुई हैं. दूर रहने वाले भाईयों के लिए बहनें अभी से राखी की खरीदारी में लग गई हैं ताकि समय रहते उन्हें पोस्ट किया जा सके.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इस राखी लिफाफे की खासियत:

  • लिफाफे को विशेष त्योहार के लिए किया गया है डिजाइन
  • मात्र 10 रुपये में मिल रहा वॉटरफ्रूफ लिफाफा
  • पैकेजिंग अच्छी होने के कारण राखी को नहीं होगा नुकसान
  • भीगने या फटने का डर कम
  • यह लिफाफा भारतीय डाक विभाग के हर कार्यालय में उपलब्ध है
  • लिफाफा बेहद आकर्षक और खूबसूरत है
Intro:रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में जो बहन अपने भाई से दूर रहती है उनको चिंता करने की जरूरत नही है। भारतीय डाक विभाग ने इन बहनों के लिए राखी लिफाफा लाया है। ये लिफाफा वाटरप्रूफ हैं ये जल्दी फटता भी नही हैं। इस लिफाफा से बहने अपने भाइयों तक राखी सुरक्षित और समय से पहुँचा सकती हैं।


Body:4g के युग मे घण्टो आप किसी वीडियो,टेक्स्ट और कॉल से सम्पर्क में रहते होंगे, जब राखी भेजने या आने का इंतजार होता होगा तो भारतीय डाक विभाग को याद करते होंगे। डाक विभाग कम लागत में वाटरप्रूफ राखी लिफाफा निकाला है।

भाई बहन का यह पर्व बहुत उल्हास से पूरे देश में मनाया जाता है हर बहन चाहती है अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधे और हर भाई भी यही चाहत रखता है उसकी बहन हमारी कलाई पर राखी बांधे, लेकिन बहुत सी बहन है अपने भाइयों से दूर रहती है अपने भाई को राखी नहीं बांध सकती । ऐसे में भारतीय डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है डाक विभाग इस रक्षाबंधन में वाटरप्रूफ राखी लिफाफा का बिक्री कर रहा है। यह लिफाफा ना पानी में भीगता है ना ही जल्दी फटता है यह लिफाफा सभी लिफाफा से जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचता भी है।

नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर राखी का दुकान लगाए दुकानदार महेंद्र नाथ केसरी ने बताया अभी राखी की खरीददारी वही लोग कर रही है जिनको बाहर भेजना है। राखी यहां से खरीदकर पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट कर दे रही है। इस शनिवार तक इसी का बिक्री होगा। सोमवार से लोकल बिक्री होने लगेगा।

प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर डी. के.झा ने बताया 10 रुपया का वाटरप्रूफ लिफाफा हैं। ये स्पेशलिस्ट राखी भेजने के लिए बनाया गया है। पहले नार्मल लिफाफा में राखी भेजी जाती थी, लैटर बॉक्स में भीगने का डर, बाहर लाने पर फटने के डर लगता था। राखी भाइयों तक सही सलामत नही पहुँचता था। डाक विभाग बहनों के परेशानी को समझकर इस कार्ड को बनाया है। राखी वाटरप्रूफ कार्ड सभी डाक विभाग के कार्यालय में उपलब्ध हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.