ETV Bharat / state

गया: उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही टूटा वाटर टावर - गया वाटर टॉवर गिरा

गया में उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही वाटर टावर टूट गया. योजना के पूर्ण होने पर वाटर टॉवर का उद्घाटन प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई थी.

water tower broke in gaya
water tower broke in gaya
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 1:52 PM IST

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में लूट-खसोट का आरोप लगता रहा है. इसकी बानगी फिर देखने को मिली है. जिले के गुरुआ प्रखण्ड में बने वाटर टॉवर उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही जमींदोज हो गया.

टूटकर नीचे गिरा टंकी
प्रखंड के पलुहारा पंचायत के बेलदार बिगहा ग्राम में हर घर नल-जल योजना का कार्य पूरा किया गया था. योजना के पूर्ण होने पर वाटर टॉवर का उद्घाटन प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई थी.

''रविवार को जैसे ही पानी टंकी में पानी स्टोर करने के लिए मोटर चलाया गया, चंद मिनटों के बाद पानी टंकी टूटकर नीचे आ गया.'' - ग्रामीण, बेलदार बिगहा गांव

ये भी पढ़ें: बेतिया में आज से खुले सभी स्कूल, सरकार के गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

ग्रामीणों में अफरा-तफरी
टंकी टूटकर जैसे ही नीचे गिरा, तो तेज आवाज हुई. आवाज सुन कर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर के बाद ग्रामीणों को मामला समझ में आया. संयोग वश वाटर टावर के पास कोई ग्रामीण नहीं था, अन्यथा भारी जान-माल की क्षति हो सकती थी.

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में लूट-खसोट का आरोप लगता रहा है. इसकी बानगी फिर देखने को मिली है. जिले के गुरुआ प्रखण्ड में बने वाटर टॉवर उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही जमींदोज हो गया.

टूटकर नीचे गिरा टंकी
प्रखंड के पलुहारा पंचायत के बेलदार बिगहा ग्राम में हर घर नल-जल योजना का कार्य पूरा किया गया था. योजना के पूर्ण होने पर वाटर टॉवर का उद्घाटन प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई थी.

''रविवार को जैसे ही पानी टंकी में पानी स्टोर करने के लिए मोटर चलाया गया, चंद मिनटों के बाद पानी टंकी टूटकर नीचे आ गया.'' - ग्रामीण, बेलदार बिगहा गांव

ये भी पढ़ें: बेतिया में आज से खुले सभी स्कूल, सरकार के गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

ग्रामीणों में अफरा-तफरी
टंकी टूटकर जैसे ही नीचे गिरा, तो तेज आवाज हुई. आवाज सुन कर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर के बाद ग्रामीणों को मामला समझ में आया. संयोग वश वाटर टावर के पास कोई ग्रामीण नहीं था, अन्यथा भारी जान-माल की क्षति हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.