गया: जिले खरखुरा रोड में भट्ट बिगहा के लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. नगर निगम की लापरवाही से उपजाऊ जमीन पर नाले का पानी जमा होने से तालाब बन गया है. इससे लोगों को डेंगू जैसे बीमारी का डर सता रहा है. इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से की गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
5 हजार की आबादी प्रभावित
मामला जिले के शहर के वार्ड नं. 1 के खरखुरा रोड में भट्ट बिगहा का है. यहां जलजमाव वार्ड तीन के नाले का पानी गिराने से हुआ है. यहां पानी के निकास के लिए 30 से 35 फीट चौड़ी नाले की व्यवस्था थी, जिसपर नगर निगम ने सड़क बना दी. जिससे पानी का निकासी बंद हो गया. उसके बाद से ही ये समस्या बनी हुई है. इस दूषित पानी के कारण लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित है.
शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है. इस पूरे इलाके में इस समस्या से पानी दूषित हो गया है. इस पानी को आरओ मशीन भी साफ नहीं कर पा रहा है. लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. समस्या से को लेकर डीएम से लेकर नगर आयुक्त तक शिकायत भी की गई. लेकिन इसका आज तक कोई हल नहीं हो सका. दूषित पानी पीने से कई लोग पीलिया रोग से ग्रसित हो चुके हैं.
आचार संहिता से नहीं हो सका निर्माण
इस समस्या पर नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने बताया कुछ महीने पूर्व नगर आयुक्त के साथ उस जगह का जायजा लिया था. नाला बनाने के लिए टेंडर कराया गया है. आचार संहिता लागू है इसलिए अभी कोई कार्य नहीं हो रहा है. चुनाव के बाद इस समस्या का निदान हो जाएगा. वहीं, इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त कंचन कुमार ने कहा उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है.