ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग के निर्देश का हो रहा उल्लंघन, आचार संहिता लागू होने के बाद भी लगे हैं पोस्टर

गया के टिकारी विधानसभा का चुनाव प्रथम चरण में ही सम्पन्न कराने की घोषणा की गई है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, बैनर और पोस्टर को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

gaya
गया
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:39 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से पूरे बिहार में आदर्श आचार सहिंता लागू है. आचार सहिंता लागू होने के 24 घंटे के बाद भी जिले के टिकारी में कई राजनीतिक पार्टियों के बैनर क्षेत्र में टंगे रहे. एसडीएम सह आरओ करिश्मा ने बताया कि जानकारी जुटाकर राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर हटाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकांश हटाये जा चुके हैं.

कई जगह पर लगे हैं पोस्टर
आचार सहिंता लागू होने के बावजूद भी टिकारी पंचानपुर मुख्य पथ पर कई विधुत पोल, मंदिर के आगे और मेला रोड में राजनीतिक पार्टी की ओर से अपने विधानसभा प्रत्याशी के प्रचार के लिए बैनर अब तक लगा हुआ है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से शहर के कई मार्ग से बैनर हटाया गया है. प्रबल भारत पार्टी का पांच विद्युत पोल पर, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (से) का दो जगह, जदयू का एक जगह और राष्ट्रीय लोक पार्टी(सत्य) का दो पोल पर बैनर लगा पाया गया है. सभी पार्टियों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवार का प्रचार किया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग के निर्देश का उल्लंघन
निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना को लेकर प्रचार करने को जारी दिशा निर्देश का भी उल्लंघन कई राजनीतिक दल के नेता धड़ल्ले से कर रहे हैं. नेताओं की ओर से कई वाहनों और दर्जनभर से भी अधिक संख्या में समर्थकों के साथ जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार महज पांच लोग को ही प्रचार करने जाने का आदेश दिया गया है. लेकिन राजनीतिक दलों पर नकेल कसने में स्थानीय प्रशासन अब तक फिसड्डी साबित हो रही है.

गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से पूरे बिहार में आदर्श आचार सहिंता लागू है. आचार सहिंता लागू होने के 24 घंटे के बाद भी जिले के टिकारी में कई राजनीतिक पार्टियों के बैनर क्षेत्र में टंगे रहे. एसडीएम सह आरओ करिश्मा ने बताया कि जानकारी जुटाकर राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर हटाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकांश हटाये जा चुके हैं.

कई जगह पर लगे हैं पोस्टर
आचार सहिंता लागू होने के बावजूद भी टिकारी पंचानपुर मुख्य पथ पर कई विधुत पोल, मंदिर के आगे और मेला रोड में राजनीतिक पार्टी की ओर से अपने विधानसभा प्रत्याशी के प्रचार के लिए बैनर अब तक लगा हुआ है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से शहर के कई मार्ग से बैनर हटाया गया है. प्रबल भारत पार्टी का पांच विद्युत पोल पर, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (से) का दो जगह, जदयू का एक जगह और राष्ट्रीय लोक पार्टी(सत्य) का दो पोल पर बैनर लगा पाया गया है. सभी पार्टियों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवार का प्रचार किया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग के निर्देश का उल्लंघन
निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना को लेकर प्रचार करने को जारी दिशा निर्देश का भी उल्लंघन कई राजनीतिक दल के नेता धड़ल्ले से कर रहे हैं. नेताओं की ओर से कई वाहनों और दर्जनभर से भी अधिक संख्या में समर्थकों के साथ जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार महज पांच लोग को ही प्रचार करने जाने का आदेश दिया गया है. लेकिन राजनीतिक दलों पर नकेल कसने में स्थानीय प्रशासन अब तक फिसड्डी साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.