ETV Bharat / state

ग्राम कचहरी पर अवैध कब्जे के विरोध में लोगों ने गया-पटना मुख्यमार्ग किया जाम

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:45 AM IST

गया के खनेटा पंचायत के लोगों ने गया-पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इससे घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

सड़क जाम
सड़क जाम

गया: जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा गांव के ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्यमार्ग को लगभग दो घंटों तक जाम कर दिया. ग्राम कचहरी की जमीन को एक दबंग के निजी उपयोग को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि गया-पटना मुख्यमार्ग के खनेटा गांव के ग्रामीणों ने जाम कर दिया है. मौके पर पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे खनेटा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक पासवान ने विरोध की वजह बताई. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक दबंग ग्रामीण सुरेश महतो ने ग्राम कचहरी के भवन और जमीन पर जबरन कब्जा जमा रखा है. जिसको लेकर वो लोग यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

सड़क जाम
सड़क जाम

पुलिस ने जाम को हटाया
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों सहित जिले के वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई. लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी. इसको लेकर एनएच जाम करने का फैसला लेना पड़ा. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटवाया.

गया: जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा गांव के ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्यमार्ग को लगभग दो घंटों तक जाम कर दिया. ग्राम कचहरी की जमीन को एक दबंग के निजी उपयोग को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि गया-पटना मुख्यमार्ग के खनेटा गांव के ग्रामीणों ने जाम कर दिया है. मौके पर पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे खनेटा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक पासवान ने विरोध की वजह बताई. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक दबंग ग्रामीण सुरेश महतो ने ग्राम कचहरी के भवन और जमीन पर जबरन कब्जा जमा रखा है. जिसको लेकर वो लोग यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

सड़क जाम
सड़क जाम

पुलिस ने जाम को हटाया
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों सहित जिले के वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई. लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी. इसको लेकर एनएच जाम करने का फैसला लेना पड़ा. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.